Home Bihar कर्नल सीके नायडू ट्रॉफी : बिहार पर छतीसगढ़ ने पारी व 61 रन से दर्ज की जीत

कर्नल सीके नायडू ट्रॉफी : बिहार पर छतीसगढ़ ने पारी व 61 रन से दर्ज की जीत

by Khelbihar.com

पटना। कर्नल सीके नायडू ट्रॉफी में बिहार टीम को छत्तीसगढ़ ने पारी व 61 रन से पराजित किया। बीसीसीआई द्वारा पटना के मोइनुल हक स्टेडियम में खेले गए इस मैच में बिहार टीम ने अपनी पहली पारी में 160 रन जबकि दूसरी पारी में 155 रन बनाये। छत्तीसगढ़ ने अपनी पहली पारी में 376 रन बनाये थे।

खेल के चौथे दिन बिहार ने तीसरे दिन के चार विकेट पर 43 रन से आगे खेलना शुरू किया। सरमन निगरोध नाबाद 18 व फहीम अनवर (बिना खाता खोले) ने पारी को आगे बढ़ाया। चौथे दिन पहला विकेट फहीम अनवर को रूप में गिरा। फहीम 14 रन बना कर आउट हुए। उनकी जगह आये गौरव कुमार भी ज्यादा कुछ नहीं कर पाये और पांच रन बना कर पवेलियन लौट गए।

इसके बाद सरमन निगरोध के रूप में बिहार को सातवां झटका लगा। सरमन निगरोध 97 गेंदों में सात चौका की मदद से 54 रन बना कर आउट हुए। सूरज कश्यप ने तेज खेलते हुए 30 गेंदों में सात चौका व 2 छक्का की मदद से 46 रन बना। इसके बाद के मेजबान टीम के बल्लेबाज विकेट पर कुछ कमाल नहीं दिखा सके। बिहार टीम 37.1 ओवर में 155 रन बनाये। छत्तीसगढ़ की ओर से विजय यादव ने 4, गगनदीप सिंह व एसके चड्डा ने 2—2 और सत्यम दूबे व दीपक सिंह ने 1—1 सफलताएं अर्जित किए।

संक्षिप्त स्कोर

बिहार पहली पारी में 53.5 ओवर में 160 रन पर आलआउट, छतीसगढ़ पहली पारी में 85.2 ओवर में 376 रन पर आलआउट,

बिहार दूसरी पारी में 37.1 ओवर में 155 रन पर आलआउट, सरमन निगरोध 54, फहीम अनवर 14, सूरज कश्यप 46, अतिरिक्त 23, विकेट— सत्यम दूबे 1/27, एसके चड्ढा 2/41, दीपक सिंह 2/32, गगनदीप सिंह 2/17, विजय यादव 4/17

Related Articles

error: Content is protected !!