Home Bihar कर्नल सीके नायडू ट्रॉफी : परमजीत के शतक व शशांक के अर्धशतक से बिहार की मजबूत शुरुआत

कर्नल सीके नायडू ट्रॉफी : परमजीत के शतक व शशांक के अर्धशतक से बिहार की मजबूत शुरुआत

by Khelbihar.com

पटना। परमजीत सिंह (नाबाद 114 रन) के शानदार नाबाद शतक व शशांक उपाध्याय (76 रन) के अर्धशतक की बदौलत बिहार ने कर्नल सीके नायडू अंडर—25 मेंस क्रिकेट में चंडीगढ़ के खिलाफ शानदार आगाज किया. पहले दिन का खेल समाप्त होने तक बिहार ने 85 ओवर में सात विकेट खोकर 293 रन बना लिए हैं.

मोइनुल हक स्टेडियम में खेले गए मैच में चंडीगढ़ ने टॉस जीतकर क्षेत्ररक्षण का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी बिहार की शुरुआत अच्छी नहीं रही. महज 26 के स्कोर पर तीन विकेट गिर गए. बिहार के दोनों ओपनर बल्लेबाज अंकित राज व शिवराज बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए. वहीं इनकी जगह पर खेलने आए त्रियंबक व आकाश राज ने 25 रन जोड़े लेकिन तीसरा झटका 14.1 ओवर में त्रियंबक के रूप में लगा.

उसके बाद आकाश राज ने सरमन निगरोध के साथ मिलकर पारी को आगे बढ़ाया लेकिन इनकी जोड़ी 41 बनाकर टूट गई. बिहार को चौथा झटका 67 रन पड़ लगा.आकाश राज 22 रन बनाकर आउट हो गए. उसके बाद सरमन निगरोध महज पांच रन जोड़कर 48 रन पर आउट हो गए. इसके बाद शशांक उपाध्याय व परमजीत की जोड़ी ने 179 रन पाटर्नरशिप कर स्कोर को 293 रन पर पहुंचाया.

बिहार को सातवां झटका हिमांशु सिंह के रूप में लगा. स्टंप तक विकेट पर परमजीत सिंह नाबाद 114 रन व अमोद यादव बिना खाता खोले बने हुए हैं. मेहमान टीम के लिए मनदीप सिंह ने 4 व मोहम्मद असद ने दो विकेट लिए.

संक्षिप्त स्कोर: बिहार पहली पारी में 85 ओवर में सात विकेट पर 293 रन, आकाश राज 22, सरमन निगरोध 48, शशांक उपाध्याय 76, परमजीत सिंह नाबाद 114, विकेट— मनदीप सिंह 4/52, मो. असद 2/40, नील 1/53

Related Articles

error: Content is protected !!