Home Bihar कर्नल सीके नायडू: हरनूर व प्रदीप की जोड़ी ने बिहार पर दिलाई बढ़त

कर्नल सीके नायडू: हरनूर व प्रदीप की जोड़ी ने बिहार पर दिलाई बढ़त

by Khelbihar.com

पटना : हरनूर सिंह के नाबाद 187 रन व प्रदीप यादव के 117 रन की बदौलत चंडीगढ़ ने कर्नल सीके नायडू अंडर—25 क्रिकेट टूर्नामेंट में चंडीगढ़ ने बिहार पर 77 रन की बढ़त बना ली. बिहार के द्वारा पहली पारी में बनाए गए 90 ओवर में 305 रन के जवाब में मेहमान टीम ने तीन विकेट खोकर 80 ओवर में 382 रन बना लिए है.

मोइनुल हक स्टेडियम में खेले जा रहे मैच में खेल के दूसरे दिन बिहार ने पहले दिन के 85 ओवर में सात विकेट खोकर बनाए गए 293 रन से आगे खेलना शुरू किया. बिहार के परमजीत सिंह महज एक रन बनाकर 115 रन के स्कोर पर आउट हो गए. इस तरह बिहार की पूरी टीम टी ब्रेक से पहले 90 ओवर में 305 रन पर आउट हो गई. चंडीगढ़ के लिए मनदीप सिंह ने 20 ओवर में 54 रन देकर पांच, नील ने तीन व मोहम्मद असद ने दो विकेट लिए.

जवाब में चंडीगढ़ को ओपनर बल्लेबाज प्रदीप यादव व हरनूर की जोड़ी ने शानदार शुरुआत दी. दोनों खिलाड़ियों के बीच 205 रन की पार्टनरशीप रही. इसी स्कोर पर चंडीगढ़ का पहला विकेट प्रदीप सिंह के रूप में गिरा. जिन्हें बिहार के हिमांशु सिंह ने आकाश राज के हाथों कैच करवाया. तो हिमांशु ने दूसरी सफलता कप्तान अर्जुन आजाद मात्र 5 रन पर आउट कर हासिल की. तीसरा विकेट मेहमान टीम का आयुष सिक्का 41 रन के रूप में गिरा जिन्हें अंकित राज ने सरमन निगरोध के हाथों लपकवाया. स्टंप तक हरनूर सिंह नाबाद 187 व मयंक सिद्धू नाबाद 28 रन बनाकर विकेट पर बने हुए है.

संक्षिप्त स्कोर:
बिहार: पहली पारी 90 ओवर में 305 रन पर आलआउट
चंडीगढ़: पहली पारी में 80 ओवर में 3 विकेट पर 382 रन, प्रदीप यादव 117, हरनूर सिंह नाबाद 187, आयुष सिक्का 41, मयंक सिद्दू नाबाद 29, विकेट— हिमांशु सिंह 2/127, अंकित राज 1/22

Related Articles

error: Content is protected !!