Home Bihar कर्नल सीके नायडू: बिहार पर चंडीगढ़ ने बनाई बढ़त

कर्नल सीके नायडू: बिहार पर चंडीगढ़ ने बनाई बढ़त

by Khelbihar.com

पटना : हरनूर सिंह के 266 रन व प्रदीप यादव के 117 रन की बदौलत चंडीगढ़ ने कर्नल सीके नायडू अंडर—25 क्रिकेट टूर्नामेंट में बिहार पर बढ़त बना ली है. खेल के तीसरे दिन चंडीगढ़ के 616 रन के जवाब में बिहार ने अपनी दूसरी पारी में तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक 42 ओवर में एक विकेट खोकर 157 रन बना लिए.

मोइनुल हक स्टेडियम में खेले जा रहे मैच में खेल के तीसरे दिन चंडीगढ़ ने 125.3 ओवर में 9 विकेट खोकर 616 रन बनाकर अपनी पारी घोषित कर दी. चंडीगढ़ ने दूसरे दिन के 80 ओवर में बनाए गए 382 रन के आगे खेलना शुरू किया. चंडीगढ़ के लिए हरनूर सिंह ने 266 रन बनाकर जहां आउट हुए वहीं मयंक सिंदृू के 91 रन व एए कुमार ने 50 रन का शानदार योगदान दिया. बिहार के लिए हिमांशु सिंह ने 41 ओवर में 202 रन देकर पांच जबकि परमजीत सिंह ने 30.3 ओवर में 3 विकेट चटकाएं.

जवाब में खेलने उतरी बिहार टीम की दूसरी पारी में भी शुरूआत अच्छी नहीं रही. महज 26 रन पर दो विकट गिर गए. बिहार के लिए त्रियंबक 20 रन ओर शिवराज 6 रन बनाकर आउट हो गए. दिन का खेल समाप्त होने तक अंकित राज नाबाद 58 व कप्तान आकाश राज के नाबाद 68 रन की बदौलत 42 ओवर में एक विकेट खोकर 157 रन बना लिए है. पारी की हार से बचने के लिए बिहार को अब भी 154 रन की जरुरत है. चंडीगढ़ के लिए नील ने एक विकेट लिए.

संक्षिप्त स्कोर:

चंडीगढ़: पहली पारी में 125.3 ओवर में 9 विकेट पर 616 रन
बिहार: दूसरी पारी में 42 ओवर में एक विकेट पर 157 रन, त्रियंबक 20, शिवराज 6, अंकित राज 58, आकाश राज 68

Related Articles

error: Content is protected !!