Home Bihar कर्नल सीके नायडू ट्रॉफी अंडर-25 क्रिकेट : बिहार बनाम चंडीगढ़ मैच हुआ ड्रॉ

कर्नल सीके नायडू ट्रॉफी अंडर-25 क्रिकेट : बिहार बनाम चंडीगढ़ मैच हुआ ड्रॉ

by Khelbihar.com

पटना। आकाश राज (नाबाद 201 रन) के दोहरे शतक और अंकित राज (121 रन) की सेंचुरी की मदद से बिहार ने कर्नल सीके नायडू ट्रॉफी अंडर-25 क्रिकेट में चंडीगढ़ के खिलाफ मैच को ड्रॉ कराया। पटना के मोइनुल हक स्टेडियम में खेले गए इस मैच में बिहार ने अपनी पहली पारी में 305 रन और दूसरी पारी में तीन विकेट पर 398 रन बनाये। चंडीगढ़ ने अपनी पहली पारी 9 विकेट पर 616 रन बना कर घोषित कर दी थी।

खेल के चौथे दिन बिहार ने तीसरे दिन के एक विकेट पर 157 रन से आगे खेलना शुरू किया। अंकित और आकाश ने पारी को आगे बढ़ाया। पहले अंकित राज ने अपना शतक पूरा किया फिर आकाश राज ने। बिहार की दूसरी पारी के 81.5 ओवर में असद ने अंकित राज को पगबाधा आउट किया। अंकित ने 233 गेंदों में 14 चौका की मदद से 121 रन बनाये।

इसके बाद आकाश का साथ समरन निगरोध दिया। चायकाल के पहले आकाश राज ने अपना दोहरा शतक पूरा किया। इसके कुछ ही देर बाद सरमन निगरोध को हरनूर सिंह ने बोल्ड आउट कर दिया और चाय की घोषणा कर दी गई और इसके बाद दोनों कप्तानों की सहमति से मैच समाप्ति की घोषणा कर दी। सरमन निगरोध ने 56 गेंदों में 35 रन बनाये। आकाश राज ने 283 गेंदों में 19 चौका की मदद से नाबाद 201 रन बनाये।

 

बिहार: पहली पारी में 90 ओवर में 305 रन पर आलआउट,
चंडीगढ़: पहली पारी में 125.3 ओवर में 9 विकेट पर 616 रन
बिहार: दूसरी पारी में 104.2 ओवर में तीन विकेट पर 398 रन, त्रियंबक 20, अंकित राज 121, आकाश राज नाबाद 201, सरमन निगरोध 35, विकेट— नील 1/56, मो असद 1/46, हरनूर सिंह 1/8

Related Articles

error: Content is protected !!