Home Bihar बिहार क्रिकेट बचाओ मोर्चा के अध्यक्ष व महासचिव ने उप- मुख्यमंत्री से बिहार क्रिकेट में हो रहे भ्रष्टाचार का किया शिकायत

बिहार क्रिकेट बचाओ मोर्चा के अध्यक्ष व महासचिव ने उप- मुख्यमंत्री से बिहार क्रिकेट में हो रहे भ्रष्टाचार का किया शिकायत

by Khelbihar.com

पटना : आज *बिहार क्रिकेट बचाओ मोर्चा* के *अध्यक्ष* तथा *सिमरी* *बख्तियारपुर (सहरसा) विधायक युसूफ सलाहुदीन* एवं *महासचिव* सह *जहानाबाद जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष आशुतोष झा* ने बिहार के *उपमुख्यमंत्री और पूर्व क्रिकेटर श्री तेजस्वी यादव जी* से मिलकर बिहार क्रिकेट में व्याप्त भ्रष्टाचार के विरुद्ध ज्ञापन सौंपा और बिहार के प्रतिभावान खिलाड़ियों के साथ हो रहे शोषण से अवगत कराते हुए कार्यवाही की मांग की !

ज्ञात हो की कल बिहार क्रिकेट बचाओ मोर्चा के बैनर तले इसके अध्यक्ष और महासचिव ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस किया था जिसमे बिहार क्रिकेट में हो रहे भ्रस्टाचार के बारे में बताया गया था साथ ही बिहार क्रिकेट में पैसों के बंदरबांट समेत कई मामलों पर प्रकाश डाला गया था !

बिहार क्रिकेट संघ में विगत तीन वर्षो से प्रतिभावान खिलाड़ियों का चयन न कर पैसे देने वाले खिलाड़ियों का चयन किया जाता रहा है तथा चयन प्रक्रिया के लगातार धांधली जोरों पर है जिसकी सुचना बिहार क्रिकेट बचाओ मोर्चा के पदाधिकारी ने उपमुख्यमंत्री को इसकी सुचना ज्ञापन के माध्यम से उनके आवास पे जाके दिया !इस ज्ञापन को संज्ञान में लेते हुए पुर्व क्रिकेटर सह उपमुख्यमंत्री ने कार्यवाही करने का आश्वासन दिया है।

Related Articles

error: Content is protected !!