Home Bihar पटना कोचिंग कैम्प को दोहरा बॉल बैडमिंटन खिताब

पटना कोचिंग कैम्प को दोहरा बॉल बैडमिंटन खिताब

by Khelbihar.com
  • पटना कोचिंग कैम्प को दोहरा बॉल बैडमिंटन खिताब
  • पांच सदस्यीय बॉल बैडमिंटन चयन समिति गठित

पटना : राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के पुण्यतिथि के अवसर पर बिहार बॉल बैडमिंटन संघ के तत्वावधान में एवं पटना जिला बॉल बैडमिंटन संघ द्वारा किलकारी बिहार बाल भवन,पटना में खेले गये एकदिवसीय बॉल बैडमिंटन प्रतियोगिता के बालक वर्ग के मैच में पटना कोचिंग कैम्प ने एकलव्य स्पोर्ट्स एकेडमी को 35-23,35-27 से पराजित कर विजेता बना जबकि बालिका वर्ग में भी पटना कोचिंग कैम्प ने एकलव्य स्पोर्ट्स एकेडमी को हराकर विजेता बनने का गौरव प्राप्त किया।

पटना कोचिंग कैम्प ने दोहरा खिताब जीता। बालक वर्ग में पटना कोचिंग कैम्प की ओर से शिवम,सौरभ,अजय ने व एकलव्य स्पोर्ट्स एकेडमी की ओर से सचिन, गोविंद,रजनीश ने अच्छे खेल का प्रदर्शन किया। बालिका वर्ग में पटना कोचिंग कैम्प की ओर से मुस्कान,अर्शिता,कुमकुम ने एवं एकलव्य स्पोर्ट्स एकेडमी की ओर से खुशी,कोमल,दिव्या ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया।

इससे पूर्व एकदिवसीय बॉल बैडमिंटन प्रतियोगिता का उदघाटन बिहार बॉल बैडमिंटन संघ के सचिव गौरी शंकर एवं संयुक्त सचिव मिताली मित्रा ने संयुक्त रूप से खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। इस अवसर पर प्रशिक्षक बादल कुमार,नेहा रानी,विश्वनाथ कुमार,अम्बिका कुमारी उपस्थित थे।

बिहार बॉल बैडमिंटन संघ के सचिव गौरी शंकर ने बताया कि कल (31 जनवरी) को कुशवाहा आश्रम एसडीओ रोड,हाजीपुर ( वैशाली ) में बिहार सब जूनियर बॉल बैडमिंटन टीम ( बालक व बालिका ) के चयन हेतु आयोजित होने वाली एकदिवसीय चयन प्रतियोगिता को सफल बनाने हेतु वैशाली जिला बॉल बैडमिंटन संघ के सचिव रवि रंजन कुमार के देखरेख में सारी तैयारियां पूरी कर ली गयी है।

चयन प्रतियोगिता में राज्यभर के बालक व बालिका बॉल बैडमिंटन खिलाड़ी भाग लेंगे। बिहार टीम के चयन के लिए पांच सदस्यीय चयन समिति गठित की गई है जिसके संयोजक बिहार बॉल बैडमिंटन संघ के संयुक्त सचिव रंजन कुमार गुप्ता ( पटना ) एवं सदस्य सीनियर राष्ट्रीय खिलाड़ी बादल कुमार ( पटना ),विकास कुमार ( बेगूसराय ),विनोद कुमार धोनी ( वैशाली ),नेहा रानी ( पटना ) होंगे।

ज्ञातव्य हो कि इसी चयन प्रतियोगिता के प्रदर्शन के आधार पर 13 बालक एवं 13 बालिका खिलाड़ियों का चयन बिहार टीम के प्रशिक्षण शिविर के लिए किया जायेगा। चयनित बिहार टीम मांचेरियाल ( तेलंगाना ) में 16 से 20 फरवरी तक आयोजित होने वाली 41वीं सब जूनियर राष्ट्रीय बॉल बैडमिंटन चैंपियनशिप ( बालक व बालिका ) में सहभागिता करेगी।

Related Articles

error: Content is protected !!