Home Bihar पटना जिला सीनियर डिवीजन क्रिकेट लीग में शशीम ने जड़ा शतक व कु.रजनीश का पंजा,पेसू व जीएसी जीता

पटना जिला सीनियर डिवीजन क्रिकेट लीग में शशीम ने जड़ा शतक व कु.रजनीश का पंजा,पेसू व जीएसी जीता

by Khelbihar.com

पटना। बीसीए द्वारा गठित तदर्थ समिति द्वारा कराई जा रही पटना जिला सीनियर डिवीजन क्रिकेट लीग में एक ओर पेसू की ओर से शशीम राठौर ने नाबाद 112 रन खेली वहीं दूसरी ओर से जीएसी के विनीत सिंह ने 78 रन बनाये जबकि कुमार रजनीश ने 11 रन देकर 5 विकेट चटकाये।पेसू ने अमर सीसी को दस विकेट से पराजित किया वहीं दूसरी ओर जीएसी ने अधिकारी इलेवन पर 128 रन की शानदार जीत दर्ज की।

सुमित एंड शर्मा स्पोट्र्स द्वारा प्रायोजित इस लीग के अंतर्गत जेनेक्स क्रिकेट एकेडमी ग्राउंड पर खेले गए मैच में अधिकारी इलेवन ने टॉस जीता और पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया। पहले बैटिंग करते हुए जीएसी ने 30 ओवर में 7 विकेट पर 214 रन बनाये। जीएसी की ओर से विनीत सिंह ने 78,हर्षवर्धन ने नाबाद 47 जबकि कप्तान शशि आनंद ने 32 रन बनाये।

जवाब में अधिकारी इलेवन की टीम 20.2 ओवर में 86 रन पर सिमट गई। शांतनु चंद्रा ने 20 रन बनाये। कुमार रजनीश ने 11 रन देकर पांच विकेट चटकाये। विजेता टीम के कुमार रजनीश को प्लेयर ऑफ द मैच क पुरस्कार दिया गया।

स्थानीय ऊर्जा स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में टॉस अमर सीसी ने जीता और पहले बैटिंग करने का फैसला किया। अमर सीसी की टीम 39.2 ओवर में 145 रन पर ऑल आउट हो गई। बलजीत सिंह बिहारी ने 55 और मंजीत कुमार ने 45 रन बनाये।

जवाब में पेसू ने बिना विकेट खोए शशीम राठौर के नाबाद शतकीय पारी की बदौलत 12.3 ओवर में 149 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया। विजेता टीम के शशीम राठौर को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।

संक्षिप्त स्कोर

जेनेक्स क्रिकेट एकेडमी, संपतचक
जीएसी : 30 ओवर में 7 विकेट पर 214 रन, शशि आनंद 32, विनीत सिंह 78, अनमोल कुमार बोनी 10, हर्ष राज 10, विवेक कुमार 6, हर्ष वर्धन नाबाद 47, ध्रुव 2/42, शांतनु चंद्रा 1/34,मोनू कुमार 3/41
अधिकारी इलेवन : 20.2 ओवर में 86 रन पर ऑल आउट, ध्रुव 15,शांतनु चंद्रा 20, शुभम 18,सचिन कुमार 13, अतिरिक्त 11, शशि आनंद 2/7, हिमांशु हरि 1/34, समर कादरी 1/12, कुमार रजनीश 5/11

ऊर्जा स्टेडियम
अमर सीसी : 39.2 ओवर में 145 रन, बासित राशिद 5,अबु बकर 9, बलजीत सिंह बिहारी 55, मंजीत कुमार 45, शामल नाबाद 11, अतिरिक्त 15,धीरज कुमार 1/21,अभिषेक कुमार झा 2/12, राहुल राठौर 4/11, कुंदन शर्मा 1/32,निखिलेश रंजन 2/23

पेसू : 12.3 ओवर में बिना विकेट खोए 149 रन, पीयूष कुमार सिंह नाबाद 33, शशीम राठौर नाबाद 112

Related Articles

error: Content is protected !!