Home Bihar कर्नल सीके नायडू: बिहार पर गुजारात की ठोस शुरुआत

कर्नल सीके नायडू: बिहार पर गुजारात की ठोस शुरुआत

by Khelbihar.com

पटना। कर्नल सीके नायडू अंडर—25 क्रिकेट में बिहार के खिलाफ खेलने उतरी गुजरात ने मजबूत शुरुआत की. पहले दिन का खेल समाप्त होने तक गुजरात ने 90 ओवर में 4 विकेट खोकर 454 रन बना लिए.

वलसाड के सरदार पटेल स्टेडियम में खेले जा रहे इस चार दिवसीय मुकाबले के पहले दिन गुजरात ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया. गुजरात ने ओपनर बल्लेबाज कप्तान क्षितिज पटेल के नाबाद 187 रन और विकेटकीपर ओपनर बल्लेबाज उरविल पटेल के 88 रन व सनप्रित बग्गा ने 73 का अहम योगदान दिया. स्टंप तक क्षितिज पटेल नाबाद 87 व हितेन महेरा नाबाद 3 रन बनाकर क्रीज पर जमे हुए हैं. बिहार के लिए मयंक कुमार ने दो, अमोद यादव, विकास झा ने 1—1 विकेट लिए.

संक्षिप्त स्कोर:
गुजरात: पहली पारी में 90 ओवर में चार विकेट खोकर 454 रन, एलएम कोचर 48, उरविल पटेल 88, समित पटेल 42, क्षितिज पटेल नाबाद 187, सनप्रीत बग्गा 73, विकेट— अमोद यादव 1/55, विकास झा 1/51, मयंक कुमार 2/120

Related Articles

error: Content is protected !!