Home Bihar कैमूर जिला सीनियर डिवीज़न क्रिकेट लीग का आगाज, हीरोज सीसी विजयी

कैमूर जिला सीनियर डिवीज़न क्रिकेट लीग का आगाज, हीरोज सीसी विजयी

by Khelbihar.com

कैमूर:  जिला क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित वेलकम इंग्लिश एंड आर्ट्स क्लासेज द्वारा प्रायोजित सिनियर डिवीजन जिला क्रिकेट लीग का उद्घाटन  मैच हीरोज क्रिकेट क्लब,भभुआ और विनर क्रिकेट क्लब,मोहनियां के बीच रविवार को खेला गया जिसमे हीरोज क्रिकेट क्लब ने बेहद रोमांचक मुकाबले में विनर क्रिकेट क्लब को 1 विकेट से हरा दिया,

सुबह हीरोज के कप्तान वसीम अली ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया,पहले बल्लेबाजी के लिए उतरी विनर की टीम निर्धारित 40 ओवरो में 9 विकेट गंवा कर 206 रन का सम्मानजनक स्कोर खड़ा किया जिसमें अर्जुन चौबे और अनुकूल राज ने 39-39 रनो की बढ़िया पारी खेली इसके अलावा उत्तम त्रिपाठी ने 36 रन की उपयोगी पारी  खेली,निचले क्रम में हिमांशु ने 12 और आकाश ने 10 रन का योगदान दिया,अतिरिक्त रनो की संख्या 36 रही,हीरोज की ओर से गेंदबाजी में सैफ अहमद ने 24 रन देकर 3 विकेट,वेद विकास ने 22 रन और परवेज ने 43 रन खर्च करके 2-2 विकेट और वसीम व शुभम ने1- 1 विकेट  हासिल किया

,जवाब में 207 विजयी रनों का लक्ष्य लेकर बल्लेबाजी के लिए उतरे हीरोज की के दोनों प्रारंभिक बल्लेबाज जल्द ही पवैलियन लौट गये लेकिन उसके बाद कप्तान वसीम अली ने शानदार अर्धशतक लगाते हुए 61 रन बनाए और उनका बखूबी साथ सैफ अहमद ने 34 रन बनाकर दिया और एक समय जीत की ओर बढ़ रही हीरोज को विनर के गेंदबाजों ने शानदार वापसी करते हुए उनके बल्लेबाजों को संघर्ष करने पर मजबूर कर दिया, लेकिन निचले क्रम के बैटर परवेज के 28 रन,शुभम राय और वेद विकास के 20-20 रनो तथा अंतिम विकेट पर माही व गौरव के 18 रनो की साझेदारी ने आखिरकार संघर्षपूर्ण मैच में हीरोज को विनर पर 18 गेंद शेष रहते एक विकेट से जीत दिला दिया,विनर की ओर से अमृत चौबे ने 41 रन और उत्तम त्रिपाठी ने 50 रन देकर 3-3 विकेट और आकाश तिवारी, अनुकूल राज तथा अखिल यादव ने 1-1 विकेट प्राप्त किया।

मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार हीरोज के सैफ अहमद को उनके ऑलराउंड प्रदर्शन ( 34 रन और 3 विकेट ) के लिए जिले के पूर्व खिलाड़ी और वर्तमान में न्यायाधीश संजीव कुमार पांडेय ने प्रदान किया इस दौरान जिला संघ के उपाध्यक्ष ईनोक रॉय दास,सचिव अजय कुमार सिंह,संयुक्त सचिव प्रशांत सिंह,कोषाध्यक्ष कमलाकर तिवारी व संयोजक दिलीप पटेल सहित वरिय खिलाड़ी आजाद खान,रवि सिंह मौजूद रहे।

मैच में अंपायरिंग भानू पटेल व विकास पटेल और ऑफलाइन स्कोरिंग सौरव कुमार तथा ऑनलाइन स्कोरिंग आर्यन पटेल ने किया।मैच के दौरान काफी संख्या मे दर्शक सहित खिलाड़ी शिवम सिंह,जुनियर विकास, बिहारी, आशिफ,दिव्यांशु और नीरज मौजूद रहे। सोमवार को अजय क्रिकेट एकेडमी,भभुआ और मां मुंडेश्वरी क्रिकेट क्लब,भगवानपुर का मैच होगा।

Related Articles

error: Content is protected !!