Home Bihar कैमूर जिला सीनियर क्रिकेट लीग सनराइज क्रिकेट क्लब की रॉयल सीसी पर 9 विकेट से जीत

कैमूर जिला सीनियर क्रिकेट लीग सनराइज क्रिकेट क्लब की रॉयल सीसी पर 9 विकेट से जीत

by Khelbihar.com

कैमूर : जिला क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित वेलकम इंग्लिश एंड आर्ट्स क्लासेज द्वारा प्रायोजित सिनियर डिवीजन जिला क्रिकेट लीग का तीसरा  मैच जगजीवन स्टेडियम, भभुआ में रॉयल क्रिकेट क्लब,रामगढ़ और सनराइज क्रिकेट क्लब,भभुआ के बीच मंगलवार को खेला गया जिसमे सनराइज क्रिकेट क्लब ने एकतरफा मुकाबले में रॉयल क्रिकेट क्लब को 9 विकेट से हरा दिया।

रॉयल के कप्तान अभिजीत पांडेय ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया लेकिन उनका यह फैसला गलत साबित हुआ जब पुरी टीम निर्धारित 40 ओवरो के मैच में 29.1 ओवरो में सभी विकेट खोकर मात्र 113 रन का ही स्कोर बना पाई जिसमें राहुल यादव ने एकल संघर्ष करते हुए 53 गेंदो में 6 चौको की मदद से 42 रन बनाए इसके अलावा अनुराग सिंह गांधी ने 32 गेंदों में 3 चौके के साथ 17 रन,शिवम यादव ने 13 गेंदों में 2 चौके के साथ 12 रन तथा दिलीप यादव ने 1चौका व 1 छक्का की सहायता से 12 रनो का योगदान दिया, सनराइज की ओर से गेंदबाजी में विजय यादव ने 16 रन खर्च करके 3 विकेट और विकास पटेल ने 25,जिशान आदिल ने 36 और कप्तान अलीजान आलम ने 18 रन  देकर 2-2 विकेट  हासिल किया।

जवाब में 114 रनों का आसान लक्ष्य लेकर बल्लेबाजी के लिए उतरी सनराइज की टीम 15 ओवर में विशाल पाठक का एकमात्र विकेट खोकर प्राप्त कर लिया,सनराइज की ओर विकास पटेल ने शानदार नाबाद अर्धशतक बनाते हुए 45 गेंदों में 12 चौके और 2 छक्के के सहायता से 68 रन बनाए वहीं दुसरे छोर पर रिषभ राज ने नाबाद 34 रन 29 गेंदों में 3 चौके की सहायता से बनाए,सनराइज का गिरा 1 विकेट रॉयल की ओर से प्रियम चौबे ने 45 रन खर्च करके पाया।मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार सनराइज के विकास पटेल को उनके ऑलराउंड प्रदर्शन ( 68 रन और 2 विकेट ) के लिए संघ के उपाध्यक्ष इनोक रॉय दास ने प्रदान किया।

मैच में अंपायरिंग भानू पटेल व दिलीप पटेल और ऑफलाइन स्कोरिंग सौरव कुमार तथा ऑनलाइन स्कोरिंग आर्यन पटेल ने किया।मैच के दौरान संघ के सचिव अजय कुमार सिंह,पुर्व कोषाध्यक्ष प्रितेश प्रताप सिंह,सनराइज सी सी के अध्यक्ष अमितेश प्रताष सिंह व काफी संख्या मे दर्शक सहित खिलाड़ी शिवम सिंह,जुनियर विकास,शशि सिंह, अभिमन्यु, निखिल, मिट्ठू,आशिफ,दिव्यांशु,भोला,हरिओम और नीरज मौजूद रहे। बुधवार को साईं भारती स्पोर्ट्स क्रिकेट क्लब,कुदरा का मुकाबला कमलाकर क्रिकेट क्लब,भभुआ के बीच मैच होगा।

Related Articles

error: Content is protected !!