Home Bihar अंतर महाविद्यालय क्रिकेट प्रतियोगिता में गया कॉलेज विजयी

अंतर महाविद्यालय क्रिकेट प्रतियोगिता में गया कॉलेज विजयी

by Khelbihar.com

गया : अंतर महाविद्यालय क्रिकेट पुरुष वर्ग प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला मिर्जा गालिब कॉलेज और गया कॉलेज के बीच खेला गया मैच काफी रोमांचकारी और कांटेदार की हुई l मैच की पहली पारी में मिर्जा गालिब ने 117 रन गया कॉलेज के लिए लक्ष्य दियाल

जवाब में गया कॉलेज गया की टीम ने 8 विकेट खोकर लक्ष्य को प्राप्त करके अपने महाविद्यालय को जीत दिलाई इसकी खुशी में प्रधानाचार्य डॉक्टर दीपक कुमार ने कहा कि मैं सभी खिलाड़ियों को बधाई देता हूं और धन्यवाद देता हूं जिनके उत्कृष्ट प्रदर्शन से महाविद्यालय को जीत दिलाई है आशा करता हूं कलिंगा विश्वविद्यालय मे जो पूर्वी क्षेत्र के मगध विश्वविद्यालय की टीम गठित हो रही है अपने टीम का मान बढ़ाएं और खेल को खेल भावना से खेलकर जीत दिलाएंl

सेमीफाइनल मुकाबले में अनुग्रह मेमोरियल कॉलेज को कल हराकर गया कॉलेज में अपना फाइनल में दावेदारी जमाया फाइनल मुकाबले में मिर्जा गालिब कॉलेज और गया कॉलेज गया के बीच खेला गयाl मैन ऑफ द मैच शिवम किशोर गया कॉलेज गया को दिया गयाl

इस प्रतियोगिता में निम्नलिखित 8 महाविद्यालयों ने भाग लिया सत्येंद्र नारायण सिंहा महाविद्यालय जहानाबाद, स्वामी सहजानंद महाविद्यालय जहानाबाद, मिर्जा गालिब कॉलेज गया, एन एस कॉलेज नबीनगर, एम कॉलेज गया, सिंहा कॉलेज औरंगाबाद, राम लखन सिंह यादव कॉलेज औरंगाबाद आयोजक गया कॉलेज गया आदि ने इस प्रतियोगिता में हिस्सा लियाl फाइनल मुकाबले में गया कॉलेज गया ने मिर्जा गालिब कॉलेज को 2 विकेट से मिर्जा गालिब कॉलेज को हरायाl

अध्यक्ष एथलेटिक्स सोसाइटी गया कॉलेज गया डॉ विनोद कुमार सिंह ने कहा कि प्रत्येक खिलाड़ी मेरे लिए महत्वपूर्ण है और उसकी प्रतिस्पर्धा और प्रतिभा को पहचानते हुए उसे हर संभव सहयोग देने का आश्वासन देता हूंl सभी खिलाड़ियों को एवं टीम प्रबंधक को शुभकामनाएं दीl एथलेटिक सोसाइटी के अध्यक्ष एवं उप प्राचार्य डॉ विनोद कुमार सिंह ने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीl

खिलाड़ी इस प्रकार थे गौतम कुमार शुभम कुमार विक्की रंजन रंजन राज यशराज गौतम कुमार अभिनंदन कुमार प्रवीण प्रकाश रोहित त्रिपाठी आदि ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कियाl तकनीकी पदाधिकारी के रूप में संजय कुमार सिंह मनोज कुमार विनायकुमार रजनीकांत शिवम दीप वैभव गौरव कुमार आदि ने इस प्रतियोगिता का संचालन कियाl

Related Articles

error: Content is protected !!