Home Bihar BCA Inter District Cricket: गेंदबाजों के दम पर पू.चम्पारण विजयी

BCA Inter District Cricket: गेंदबाजों के दम पर पू.चम्पारण विजयी

by Khelbihar.com

मोतिहारी : बीसीए के तत्वावधान में चल रहे हेमन ट्रॉफी अंतर जिला क्रिकेट टूर्नामेंट(वेस्टर्न जोन) में अपनी गेंदबाजी के दम पर पू.चम्पारण ने प.चम्पारण को 31 रन से हरा दिया।

सोनपुर रेलवे ग्राउंड(वैशाली) में टॉस जितने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी पू.च.की टीम अपने बल्लेबाजो की विफलता के चलते 50 ओवर के मुकाबले में महज 126/10(33.2) रन का स्कोर ही बना पाई।पू.चम्पारण के बल्लेबाज आशुतोष पांडेय ने सर्वाधिक 46 रन बनाए जबकि आदर्श,सकीबुल व शुभम ने क्रमशः 23,17 व 15 रन की पारी खेली।प.चम्पारण के गेंदबाज राकेश (36/3),हिमांशु(17/2) व लोकेश ने (19/2) विकेट चटकाए।

छोटे से लक्ष्य को पीछा करने उतरी प.चम्पारण की टीम पू.चम्पारण के गेंदबाज शुभम कुमारसिन्हा(16/3),मुकेश(33/3),सकीबुल(16/3) व बादल कनौजिया के (2/1) विकेट के सामने 25 ओवर में 95 रन के स्कोर पर सिमट गई।प.चम्पारण के बल्लेबाज कमरान ने 20रन जबकि अभिषेक, विश्वजीत व दिनेश ने क्रमशः 18,11 व 10 रन की पारी खेली।

मैच के उपरांत पत्रकारों से बातचीत के क्रम में इसीडीसीए के सचिव ज्ञानेश्वर गौतम ने बताया कि 21 फरवरी को सिवान से होने वाले मुकाबले में पू.चम्पारण को अपनी बल्लेबाजी पर ध्यान देते हुए पूरे 50 ओवर खेलने की जरूरत हैं।एक अनुशासित टीम के द्वारा मिली जीत पर हम टीम को बधाई देते हैं।आशा करते हैं कि पू.चम्पारण के खिलाड़ी “क्रिकेट एक जेंटलमैन गेम हैं” कि परंपरा की कायम रखते हुए अपने खेल के साथ अनुशासन पर पूरा ध्यान रखेंगे।साथ ही श्री गौतम ने कहा कि क्रिकेट में हार को बर्दाश्त किया जा सकता हैं लेकिन अनुशासनहीनता को कतई नही।21 फरवरी को सिवान और 24 फरवरी को गोपालगंज से होनेवाले मुकाबलों के लिए उन्होंने टीम को शुभकामनाएं दिया।

Related Articles

error: Content is protected !!