Home Bihar BCA Inter District Cricket Shahabad Zone:परमजीत के पंच और अर्धशतक से भोजपुर 92 रनों से जीता

BCA Inter District Cricket Shahabad Zone:परमजीत के पंच और अर्धशतक से भोजपुर 92 रनों से जीता

by Khelbihar.com

भभुआ.बिहार क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित कैमुर जिला क्रिकेट संघ के तत्वाधान में बीसीए सीनियर अंतर जिला क्रिकेट प्रतियोगिता में शाहाबाद जोन के अंतर्गत गुरुवार को भोजपुर डीसीए ने अपने दुसरे मैच में रोहतास डीसीए को 92 रन से हरा दिया.

रोहतास डीसीए की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया,पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर के मैच में भोजपुर डीसीए ने 49.4 ओवर में सभी विकेट खोकर 271 रन बनाए.भोजपुर की ओर से मध्यक्रम बल्लेबाज परमजीत ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 83 गेंदो में 64 रन बनाए जिसमें 6 चौके व 1 छक्का शामिल थे और सागर तिवारी ने भी 75 गेंदो में 54 रनो की पारी खेली जिसमें 4 चौके व 3 छक्के शामिल थे,इसके अलावा ह्रदयानंद ने 54 गेंद में 5 चौको व 2 छक्कों के साथ46 रन,अंकित राज ने 28 और अंकित सिंह ने 19 और आशुतोष ने तेज 17 रनों का योगदान अपनी टीम को दिया.रोहतास डीसीए की ओर से गेंदबाजी करते हुए गोल्डी ने 41 पर 3,सौरव ने 41, अंशु ने 33 और तरुण ने 41पर 2-2 तथा अंकित ने एक विकेट हासिल किया.

भोजपुर के दिये बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरे रोहतास के ओपनर बैटरों ने सधी शुरुआत करते हुए अर्धशतकीय साझेदारी किया लेकिन दोनों बल्लेबाजों के आऊट होने के बाद नियमित अंतराल पर भोजपुर डीसीए के स्पिनरों के सामने विकेट खोते रहे और पुरी टीम 46.1 ओवर में सभी विकेट गंवा कर 179 रन पर ढ़ेर हो गई रोहतास की ओर से बल्लेबाजी करते हुए सर्वाधिक रन सौरव ने 70 गेंद में 4 चौको व 1 छक्के के साथ 46 रन,राहुल ने 57 गेंद में 5 चौको के साथ 45 रन,अंकित ने 44गेंद में 24 रन और परामर्श ने 22 रनों का योगदान दिया.भोजपुर डीसीए की ओर से गेंदबाजी करते हुए परमजीत ने 33 पर 5 विकेट,समरेश ने 49 पर 2 विकेट,अंकित और ह्रदयानंद ने 1-1 विकेट हासिल किया.

मैच में गेंद और बल्ले से बेहतरीन प्रदर्शन करनेवाले भोजपुर डीसीए के परमजीत को मैच का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया.जिन्हें बिहार कर्नल सी.के.नायडू अंडर 25 टीम के मैनेजर संजय श्रीवास्तव के द्वारा पुरस्कार दिया गया.कैमूर डीसीए सचिव अजय कुमार सिंह ने बताया कि  शुक्रवार को अवकाश रहेगा अगला मैच शनिवार को कैमूर डीसीए और बक्सर डीसीए के बीच होगा.

मैच में अंपायरिंग बीसीए पैनल के अंपायर जमुई के अमित वर्मा व गोपालगंज के राजेश कुमार यादव ने और स्कोरिंग बीसीए से प्रशिक्षित सौरव कुमार व अनुभव सिंह ने किया इस दौरान बीसीए के ऑब्जर्वर गौरीशंकर पाल मौजूद रहे।

मैच के दौरान काफी संख्या में खेलप्रेमी और क्रिकेट पदाधिकारी उपस्थित रहे.जिसमें प्रमुख रूप से भोजपुर डीसीए के सचिव विनीत कुमार राय, केडीसीए उपाध्यक्ष इनोक राय दास,कोषाध्यक्ष कमलाकर तिवारी,संयुक्त सचिव प्रशांत सिह,प्रभारी संयोजक दिलीप पटेल,कैमूर डीसीए के कोच विशाल दास,वरीय खिलाड़ी आजाद खान,आकाश कुमार,विकास पटेल, गोल्डेन अली,आकाश कुमार, टप्पू अली, प्रमुख रहे।

Related Articles

error: Content is protected !!