Home Bihar अररिया क्रिकेट एकेडमी बना जिला क्रिकेट लीग का विजेता।

अररिया क्रिकेट एकेडमी बना जिला क्रिकेट लीग का विजेता।

by Khelbihar.com

अररिया:  जिला क्रिकेट संघ के द्वारा आयोजित 32वां भागीरथी गंगा ट्रॉफी लीग चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला एंबिशन क्रिकेट क्लब जोकीहाट और अररिया क्रिकेट एकेडमी के बीच नेताजी सुभाष स्टेडियम में खेला गया। बिहार क्रिकेट संघ के जिला प्रतिनिधि ओमप्रकाश जयसवाल के पिता राम रतन जयसवाल के निधन पे एक मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई की गई। राष्ट्रगान के बाद निर्धारित 25-25 ओवरों के इस मैच में टॉस जोकीहाट ने जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।

जोकीहाट ने बल्लेबाजी करते हुए 22.3 ओवर में सभी विकेट खो कर 104 रन का स्कोर खड़ा किया। जोकीहाट के बल्लेबाज अरविन्द ने 24 रन की पारी खेली जुलकर ने 16 रन और मनोवर ने 9 रन का योगदान अपनी टीम को दिया। ए सी ए के गेंदबाज संतोष ने 3 अशरफ और करन ने 2-2 विकेट चटकाए। दूसरी पारी खेलने उतरी ए सी ए के बल्लेबाजों ने 18.5 ओवर में 2 विकेट पर 109 रन बना कर मैच जीत लिया।ए सी ए के बल्लेबाज अमरजीत ने बल्लेबाजी करते हुए नाबाद 50 रन का योगदान अपनी टीम को दिया और जयलाल ने नाबाद 36 रन और ज़ैद ने 15 रन बनाए। एंबिशन क्रिकेट क्लब जोकीहाट के गेंदबाज अरविंद और नुरुल्लाह ने गेंदबाज़ी करते हुए 1-1 विकेट लिए।
फाइनल मुकाबले के मैन ऑफ द मैच अमरजीत के उनके नाबाद अर्धशतकीय पारी के लिए दिया गया।

जिला लीग के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज करन भारद्वाज रहे , सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज नवनीत किसलय, सर्वश्रेष्ठ विकेटकीपर उज्जवल कुमार और सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी के खिताब से श्रवण कुमार को दिया गया।विजेता टीम अररिया क्रिकेट अकादमी और उपविजेता टीम एंबिशन क्रिकेट क्लब को मुख्य अतिथि के द्वारा रनर और विनर ट्रॉफी प्रदान किया गया वहीं अररिया जिला क्रिकेट संघ के द्वारा नगर परिषद मुख्य पार्षद विजय कुमार मिश्रा और नगर परिषद उपमुख्य पार्षद गौतम साह एवं मार्केटिंग आफीसर सुशील प्रताप सिंह को साल और मोमेंटो दे कर सम्मानित किया गया।

मैच के अंपायर तनवीर आलम और अनामी शंकर थे स्कोरिंग उज्जवल कुमार ने किया इस अवसर पर बिहार क्रिकेट संघ के कॉउंसलर ओम प्रकाश जयसवाल,जिला संघ के चाँद आज़मी अमीत सेनगुप्ता सत्येंन शरण खुर्शीद खान दारा भाई एमए मुजीब हसन रजा विवेक प्रकाश मोहम्मद एहसान गणेश अग्रवाल जकीउल होदा आनन्द मोहन सिन्हा राजेन्द्र प्रसाद यादव जय प्रकाश जयसवाल अशोक मिश्रा तनवीर आलम और ग्राउंड्स मैन राजेश कुमार आदि मौजूद थे।

Related Articles

error: Content is protected !!