Home Bihar 37वीं सुखदेव नारायण अंतर स्कूल क्रिकेट प्रतियोगिता के मैचों के कार्यक्रम धोषित

37वीं सुखदेव नारायण अंतर स्कूल क्रिकेट प्रतियोगिता के मैचों के कार्यक्रम धोषित

by Khelbihar.com

पटना :पटना जिला क्रिकेट संध से लागातार 37 वर्षों से पंजीकृत, इन्दू नारायण फाउन्डेशन के तत्वाधान में बीपीएस फाउन्डेशन फॉर यूथ वेलफेयर द्धारा आयोजित प्रतिभा की तलाश कर अन्तरराष्ट्रीय स्तर पर पहुंचाने वाला राज्य प्रतिष्ठित एंव सर्वाधिक लोकप्रिय 37वीं अखिल भारतीय सुखदेव नारायण मेमोरियल अंतर स्कूल क्रिकेट प्रतियोगिता के लिए पटना जिला स्कूल टीमों के कार्यक्रम की धोषणा कर दी गई है, इसकी जानकारी आयोजन समिति के मुख्य कार्यपालक श्री विजय कुमार नारायण चुन्नू ने दी।

श्री चुन्नू ने बताया कि प्रतियोगिता के मैच लीग कम नाक आउट आधार  पर राष्ट्रीय मैदान उर्जा स्टेडियम के टर्फ विकेट पर 25-25 ओवर के खेले जाएगें। 16 टीमों मे से गत वर्ष अच्छा प्रदर्शन कर क्वाटर फाइनल में पहुंचने वाली 8 टीमों मे से 4 टीमें, संत पाल इंटरनेशनल स्कूल, कैम्ब्रिज पब्लिक स्कूल, जीसस एण्ड मैरी एकेडमी एवं एच.आर.डी.टी पब्लिक स्कूल को सीधे क्वाटर फाइनल में प्रवेश दिया गया है। शेष 12 टीमों को पूल मैच खेल कर क्वाटर फाइनल में जगह बनाना होगा।

दो पालियों में होगा। पहला मैच सुबह 7,30 से 11,30 जबकि दूसरा मैच 11,30 से 3,10 बजे तक होगा। मैदान पर देर से पहुंचने वाली टीम को प्रति 4 मिनट के लिए 1 ओवर की दर से कटौती होगी।12 टीमों को 4 पूल में विभक्त किया गया है पूल ए- दिल्ली मॉडल पब्लिक स्कूल, खगौल, देव पब्लिक स्कूल, जे.के.इंटरनेशनल स्कूल पूल बी-एक्सीड इंडिया हाई स्कूल, ज्ञान गंगा पब्लिक स्कूल, हैप्पी हाई स्कूल, पूल सी- नॉलेज वैली स्कूल,शाहपुर, महाविधा ग्लोबल स्कूल,फुलवारी शरीफ, एस.डी.भी पब्लिक स्कूल, कुरथौल, पूल डी- टेलेंट एकेडमी, वैरिया, विन एकेडमी, जेवियर इंटरनेशनल स्कूल।  श्री चुन्नू ने आगे बताया कि बिना मूल आधार कार्ड के कोई भी खिलाडी मैच में भाग नही ले सकते हैं

कार्यक्रम इस प्रकार हैं-

दिनांक 27,मार्च 7,30 बजे , दिल्ली मॉडल पब्लिक स्कूल बनाम जे.के.इंटरनेशनल स्कूल 11,30 बजे, ज्ञान गंगा पब्लिक स्कूल  बनाम एक्सीड इंडिया हाई स्कूल

28,मार्च, 7.30बजे महाविधा ग्लोबल स्कूल,फुलवारी शरीफ बनाम एस.डी.भी पब्लिक स्कूल  11,30 बजे टेलेंट एकेडमी, वैरिया,  बनाम  विन एकेडमी

29,मार्च 7,30 बजे देव पब्लिक स्कूल बनाम जे.के.ेइंटरनेशनल स्कूल 11,30 बजे, हैप्पी हाई स्कूल बनाम-एक्सीड इंडिया हाई स्कूल

30मार्च 7,30 बजे, नॉलेज वैली स्कूल बनाम महाविधा ग्लोबल स्कूल, फुलवारी शरीफ  11,30 बजे,  विन एकेडमी बनाम जेवियर इंटरनेशनल स्कूल

31 मार्च, 7,30 बजे दिल्ली मॉडल पब्लिक स्कूल बनाम देव पब्लिक स्कूल 11.30बजे हैप्पी हाई स्कूल बनाम ज्ञान गंगा पब्लिक स्कूल,

3 अप्रैल 7,30बजे, नॉलेज वैली स्कूल बनाम एस.डी.भी पब्लिक स्कूल,  11.30 टेलेंट एकेडमी, वैरिया बनाम जेवियर इंटरनेशनल स्कूल।

क्वाटर फाइनल – 4अप्रैल 7.30बजे कैम्ब्रिज पब्लिक स्कूल बनाम पूल ए का विजेता, 11.30बजे जीसस एण्ड मैरी एकेडमी बनाम पूल बी का विजेता

5अप्रैल एच.आर.डी.टी पब्लिक स्कूल बनाम पूल सी का विजेता 11.30बजे संत पाल इंटरनेशनल स्कूल, बनाम पूल डी का बिजेता सेमी फाइनल 6 अप्रैल 7.30 बजे कैम्ब्रिज पब्लिक स्कूल व पूल ए का विजेता बनाम एच.आर.डी.टी पब्लिक स्कूल व पूल सी का विजेता 11.30बजे जीसस एण्ड मैरी एकेडमी व पूल बी का विजेता बनाम संत पाल इंटरनेशनल स्कूल, व पूल डी का विजेता। फाइनल मैच 8 अप्रैल को खेले जाएगें। सभी टीमें से मैचों एवं उदधाटन समारोह के कार्यक्रम प्रतियोगिता के कार्यालय से प्राप्त कर लंें

Related Articles

error: Content is protected !!