Home Bihar बिहार क्रिकेट के विकास हेतु शीघ्र ही पर्याप्त राशि भेजेगी बीसीसीआई: उपाध्यक्ष बीसीए

बिहार क्रिकेट के विकास हेतु शीघ्र ही पर्याप्त राशि भेजेगी बीसीसीआई: उपाध्यक्ष बीसीए

by Khelbihar.com
  • बिहार क्रिकेट के विकास हेतु शीघ्र ही पर्याप्त राशि भेजेगी बीसीसीआईउपाध्यक्ष बीसीए ।
  • मुंबई में बीसीसीआई के कोषाध्यक्ष आशीष सेलार से की औपचारिक मुलाकात।

पटना: कभी विवादों के कारण बीसीए का खाता बंद रहने की वजह से आर्थिक अभाव का दंश झेल रहे बिहार क्रिकेट संघ के शीघ्र ही अच्छे दिन आने वाले हैं।  बीसीसीआई के बुलावे पर मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में आयोजित भारत ऑस्ट्रेलिया एक दिवसीय सीरीज के पहले मुकाबले में मुंबई पहुंचे बिहार क्रिकेट संघ के उपाध्यक्ष दिलीप सिंह एवं कोषाध्यक्ष आशुतोष नंदन सिंह ने बीसीसीआई के कोषाध्यक्ष आशीष सेलार से मुलाक़ात की। इस मुलाकात में  बिहार क्रिकेट के विकास में बाधक बन रहे आर्थिक दुश्वारियो को लेकर बीसीसीआई कोषाध्यक्ष से विस्तार से चर्चा की।

बीसीए के उपाध्यक्ष दिलीप सिंह ने बताया कि, यह मुलाक़ात बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के विकास में मील का पत्थर साबित होगा। श्री सिंह ने कहा कि बीसीसीआई के कोषाध्यक्ष महोदय ने इस बाबत आश्वस्त किया है कि, बीसीसीआई की ओर से बिहार क्रिकेट एसोसिएशन  और खिलाड़ियों के विकास के निमित्त पर्याप्त राशि का आवंटन शीघ्र ही किया जाएगा। श्री सिंह ने कहा कि बीसीसीआई के कोशाध्यक्ष ने स्पष्ट किया है कि,  किसी भी हालत में क्रिकेट के विकास में आर्थिक अभाव बाधक नहीं बनेगा।उपरोक्त जानकारी बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष आशुतोष नंदन सिंह ने दी।

Related Articles

error: Content is protected !!