Home Bihar ईस्ट चम्पारण जिला U-19 ट्रायल मैच में ब्लू की लगातार दूसरी जीत

ईस्ट चम्पारण जिला U-19 ट्रायल मैच में ब्लू की लगातार दूसरी जीत

by Khelbihar.com

मोतिहारी : पू.च.जिला क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में चल रहे U-19 ट्रायल मैच(50-50 ओवर) में टीम ब्लू ने अपने दोनों मैच जीत लिए।स्थानीय गाँधी मैदान मोतिहारी के ग्राउंड-1 पर प्रशिक्षु आईएएस प्रवीण कुमार,जिला खेल पदाधिकारी गौरव कुमार व बीसीए टूर्नामेंट कमिटी कन्वेनर सह इसीडीसीए सचिव ज्ञानेश्वर गौतम ने खिलाड़ियों से संयुक्त रूप से परिचय प्राप्त कर मैच का शुभारंभ किया।

प्रथम मैच:-पहले मैच में टीम ब्लू ने टीम रेड को 2 विकेट से पराजित किया।टॉस जीतकर टीम रेड ने पहले बल्लेबाजी किया।संक्षिप्त स्कोर कार्ड-
टीम रेड-181/10(47)
(बल्लेबाज प्रिंस-42(46),नंदन-39(78),तहसीन-27(62),उत्कर्ष-13(34)
गेंदबाज समीर अख्तर-28/4(10),शिवम कुमार सिंह-2/3(4),मणिकांत-34/1(10),उत्तम कुमार सन्नी-34/1(8),आयुष-26/1(4.1)पुष्कर-16/1(3))

टीम ब्लू-183/8(37.3)
(बल्लेबाज शशि गुप्ता-50(61),मनीष सहाय-31(34),सनी-31(38),अंकेश-14(26),मो.रैयान-13*(12)
गेंदबाज अमन मिश्रा-23/3(10),आसिफ मुस्तफा-27/2(6),आदर्श श्रीवास्तव-25/2(5),हर्षित-20/1(4)

दूसरा मैच:-दूसरे मैच में भी टीम ब्लू ने टीम ग्रीन को 127 रन से हरा दिया।लगातार दूसरे मैच में भी टीम ब्लू ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया।

संक्षिप्त स्कोर कार्ड-
टीम ब्लू-233/10(46.2)(बल्लेबाज समीर अख्तर-42(46),शिवम कुमार सिंह-32(43),अंकेश-33(39),मो.रैयान-30*(49)गौरव कुमार-23(44),साकिब जमाल खान-15(13)
गेंदबाज विवेक कुमार-26/4(9),अंकुर-37/2(7),रेहान-58/2(9),बादल कनौजिया-30/2(10))

टीम ग्रीन-106/10(31.2)
(बल्लेबाज आलोक जयसवाल-30(68),प्रकाश-14(19),उत्तम कुमार-11(25)
गेंदबाज मणिकांत-24/5(10),उत्तम कुमार सन्नी-21/3(6.1),नितेश-18/1(3),आयुष-10/1(3))

ट्रायल मैच के दौरान चयनसमिति के सदस्य रामप्रकाश सिन्हा, संजय कुमार टुन्ना, राशिद जमाल खान और मीडिया प्रभारी सह चयनसमिति सदस्य प्रीतेश रंजन ने खिलाड़ियों के प्रदर्शन के साथ-साथ उनके सभी प्रकार के क्रिया-कलाप पर नजर रखी।मैच में अम्पायर की भूमिका में स्टेट पैनल के मो.कुद्दुस व बी जमा सिद्दकी रहे।कल आखिरी मुकाबले में टीम रेड का मुकाबला टीम ग्रीन से होगा।दोनों टीम की नजर अपने पहले जीत पर रहेंगी।

Related Articles

error: Content is protected !!