Home Bihar एवेंजर क्रिकेट क्लब (ग्रीन) भोजपुर जिला सीनियर डिवीज़न क्रिकेट लीग के फाइनल में

एवेंजर क्रिकेट क्लब (ग्रीन) भोजपुर जिला सीनियर डिवीज़न क्रिकेट लीग के फाइनल में

by Khelbihar.com

भोजपुर : जिला क्रिकेट संघ के अंतर्गत खेली जाने वाली जिला क्रिकेट लीग के सीनियर डिवीजन के दूसरे सेमीफाइनल में आज एक्सट्रीम क्रिकेट क्लब का मुकाबला एवेन्जर क्रिकेट क्लब ग्रीन से प्रातः 9:00 बजे महाराजा कॉलेज के खेल मैदान पर शुरू हुआ|

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए एवेंजर क्रिकेट क्लब ने 30. 2 ओवर में 10 विकेट के नुकसान पर मात्र 132 रन बनाए| एवेंजर की तरफ से निहाल रंजन ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए शानदार 66 रन बनाए |कुणाल कुमार सिंह ने 19 रन बनाए |इसके अलावा कोई भी बल्लेबाज दहाई अंकों में नहीं प्रवेश कर सका |एक्सट्रीम की तरफ से गेंदबाजी करते हुए आशुतोष एवं समरेश ने तीन-तीन विकेट, राहुल और हिमांशु ने दो-दो विकेट लिया|

मात्र 132 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी एक्सट्रीम क्रिकेट क्लब की शुरुआत अच्छी नहीं रही| उसके ओपनर बल्लेबाज जितेंद्र पांडे बिना कोई स्कोर किए पवेलियन लौट गए| उसके बाद दूसरे विकेट की साझेदारी में सौरभ जी और चंदन ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए अपने टीम के स्कोर को 50 रन तक पहुंचाया उसके बाद एक्सट्रीम के कोई भी बल्लेबाज ज्यादा देर तक नहीं टिका | नीचले क्रम के बल्लेबाज राहुल कुमार ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 22 रन बनाए | एक्सट्रीम 11 को अंतिम दो ओवरों में जीत के लिए 14 रनों की आवश्यकता थी | 34 ओवर में एवेंजर के कप्तान अंकित में शानदार गेंदबाजी करते हुए मात्र 1 रन दिए|

अंतिम ओवर में एक्सट्रीम 11 को जीत के लिए 13 रनों की आवश्यकता थी और उसकी अंतिम जोड़ी मैदान पर टिकी थी लेकिन 5 रन बनाकर पांचवीं गेंद पर उसके बल्लेबाज हिमांशु रन आउट हो गए और एक्सट्रीम 11 यह मैच 8 रनों से हार गई | एवेंजर क्रिकेट क्लब ब्लू ने यह मैच 8 रनों से जीत लिया और भोजपुर जिला क्रिकेट लीग के सीनियर डिवीजन के फाइनल के लिए भोजपुर क्रिकेट एकेडमी (ब्लू) के साथ मैच खेलने के लिए अपनी जगह पक्की कर ली |

विजेता टीम के निहाल रंजन को शानदार बल्लेबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया| एवेंजर की तरफ से गेंदबाजी करते हुए परमजीत ने सर्वाधिक 3 विकेट, चंदन और अंकित ने दो-दो विकेट और अंकित कुमार ने एक विकेट लिया |आज के मैच के निर्णायक स्टेट पैनल के विनीत कुमार एवं जिला पैनल के सूरज श्रीवास्तव थे ,स्कोरिंग अमृतोष ने की |

मैच के दौरान जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष, संयुक्त सचिव ,अवेंजर्स क्लब के सचिव, एक्सट्रीम के सचिव, जूनियर बॉयज के सीनियर खिलाड़ी अभिषेक रंजन ,हृदयानंद, जितेंद्र कुमार ,आकाश ,वरुण राज, धीरज कुमार उपस्थित थे |इसकी जानकारी जिला क्रिकेट संघ के सचिव विनीत कुमार राय (ज्ञानू )ने दी|

Related Articles

error: Content is protected !!