Home Bihar राष्ट्रीय सब जूनियर ताइक्वांडो प्रतियोगिता में बिहार टीम ने विजेता बनकर परचम लहराया

राष्ट्रीय सब जूनियर ताइक्वांडो प्रतियोगिता में बिहार टीम ने विजेता बनकर परचम लहराया

by Khelbihar.com

पटना। ओड़िशा के कटक में संपन्न हुई 36वीं राष्ट्रीय सब जूनियर क्योरगी व 11वीं सब जूनियर पुमसे ताइक्वांडो प्रतियोगिता  में बिहार बालक टीम ने तीन स्वर्ण, दो रजत व एक कांस्य पदक जीतकर चैंपियन ट्राफी अपने नाम की. इसकी जानकारी बिहार ताइक्वांडो संघ के संयुक्त सचिव समता राही ने दी.

उन्होंने बताया कि भारतीय ताइक्वांडो संघ के तत्वावधान में 24 से 27 मार्च तक चले इस प्रतियोगिता में बिहार के लिए बालक वर्ग के 50 किग्रा से अधिक भार वर्ग में रोहित मालाकर, अंडर-41 किग्रा में रत्नेश कुमार व अंडर- 29 किग्रा भार वर्ग में अभी राज नायक ने जहां स्वर्ण पदक अपने नाम किया. वहीं अंडर-50 किग्रा भार वर्ग में विश्वजीत कुमार , अंडर- 44 किग्रा में हिमांशु कुमार ने रजत और अंडर- 27 किग्रा भार वर्ग में अंकुश कुमार ने कांस्य पदक अपने झोली में डाला. उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता में 29 राज्यों के करीब 900 खिलाड़ियों ने भाग लिया था. बिहार टीम जहां विजेता बनी वहीं हरियाणा उपविजेता बनी.

उन्होंने बताया कि बिहार ने कुल आठ पदक अपने नाम किए. बालिका वर्ग की स्पर्धा में 47 किग्रा भार वर्ग से अधिक में चाहत प्रिया ने रजत जबकि अंडर- 32 किग्रा भार वर्ग में वर्षा कुमारी ने कांस्य पदक जीता. बता दें कि टीम का प्रशिक्षण शिविर भारतीय खेल प्राधिकरण के ताइक्वांडो हॉल में दिनांक 15 मार्च से 22 मार्च तक आयोजित की गई थी. भारतीय खेल प्राधिकरण के क्रेंद्राधिक्षक श्री सी सोमेश्वर राव के नेतृत्व में दो एनआईएस प्रशिक्षक विपुल कुमार सिंह व विवेक प्रकाश के देखरेख में टीम को प्रशिक्षण दिया गया था जिसका परिणाम स्वर्णिम रहा.

बताया कि बिहार के खिलाड़ियों के सराहनीय प्रदर्शन पर बिहार खेल प्राधिकरण के महानिदेशक श्री रविंद्रन शंकरण, बिहार ओलंपिक संघ के महासचिव मुश्ताक अहमद, बिहार ताइक्वांडो संघ के अध्यक्षा श्रीतति शशि बाला भदानी, महासचिव श्री राजेश कुमार साहू, उपाध्यक्ष वीरेंद्र कुमार, अरूण कुमार, संयुक्त सचिव नंदू कुमार, कोषाध्यक्ष मनीष चंद्र राय, धर्मेंद्र कुमार, विश्वजीत कुमार एवं जय प्रकाश मेहता समेत संघ के सभ्ज्ञी सदस्यों व प्रशिक्षकों ने खिलाड़ियों को बधाई व शुभकामनाएं दी.

Related Articles

error: Content is protected !!