Home Bihar एक्सीड इंडिया हाई स्कूल सुखदेव नारायण मेमोरियल क्रिकेट के क़्वार्टरफाइनल में,देव पब्लिक स्कूल विजयी

एक्सीड इंडिया हाई स्कूल सुखदेव नारायण मेमोरियल क्रिकेट के क़्वार्टरफाइनल में,देव पब्लिक स्कूल विजयी

by Khelbihar.com
  • देव पब्लिक स्कूल ने जे.के.इंटरनेशनल स्कूल को हराया
  • अवरार हसन और सुरज कुमार बने मैन आफ द मैच

एक्सीड इंडिया हाई स्कूल ने हैप्पी हाई स्कूल को 40 रनों से पराजित कर उर्जा स्टेडियम मे इन्दू नारायण फाउन्डेशन केे तत्वाधान में चल रही बी पी एस फाउन्डंशन फॉर यूथ वेलफेयर द्वारा आयोजित राज्य प्रतिष्ठित एंव सर्वाधिक लोकप्रिय 37वीं अखिल भारतीय सुखदेव नारायण मेमोरियल अंतर स्कूल क्रिकेट प्रतियोगिता के पूल बी से क्वाटर फाइनल में प्रवेश किया। प्रतियोगिता के दूसरे मैच में देव पब्लिक स्कूल ने जे.के.इंटरनेशनल स्कूल को 7 विकेट से पराजित कर पूल ए में 3 अंक प्राप्त किए .

एक्सीड इंडिया हाई स्कूल के सुरज कुमार जिन्हांने 18रन देकर 3 विकेट लिए को पूर्व राज्य खिलाडी  श्री सतीश अग्रवाल जबकि देव पब्लिक स्कूल के. अवरार हसन जिन्होंने 13 रन देकर 4 विकेट लिए को मैन आफ द मैच का पुरस्कार श्री विजय कुमार नारायण चुन्नू ने दिया।

आज के पहले मैच में जे.के.इंटरनेशनल स्कूल की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए अवरार हसन के धातक गेंदबाजी13/4 के आगे 67 रन बनाकर आल आउट हो गई। जे.के.इंटरनेशनल स्कूल की ओर से विशाल कुमार 28 व सर्वेश कुमार 11 ही ऐसे बैटर रहे जो दहांई अंक में प्रवेश कर सके। देव पब्लिक स्कूल की ओर से प्रयंकुर एवं प्रभात ने भी 5-5 रन देकर दो-दो विकेट प्रा्र्र्र्र्र्र्र्र्र्र्र्र्र्रप्त किए।जवाव मे खेलते हुए देव पब्लिक की टीम अमन राज 40 एवं रवनीत 15 की उत्कृष्ट  बल्लेबाजी के बदलौत 8.4 ओवर में 71 रन बना लिए। जे.के.इंटरनेशनल स्कूल के सर्वेश ने 11रन देकर 2 विकेट प्राप्त किए।

दूसरे मैच मे पहले बल्लेबाजी करते हुए एक्सीड इंडिया हाई स्कूल की टीम अदया शिवम 58, आयुष प्रकाश सिंह 45 आयुष सिंह 24 राज किशोर 20 के आकर्षक पारी के बदोैलत निर्धारित 25 ओवर में 9 विकेट खोकर 184 रनों का विशाल स्कोर खडा किया। हैप्पी हाई स्कूल ओर से रोहित कुमार ने 28 रन खर्च कर 4विकेट प्राप्त किए जबकि आदर्श राज एवं आरभ झा को 31एवं 36 रन खर्च कर दो दो विकेट मिले।

जवाव में खेलते हुए हैप्पी हाई स्कूल की टीम 24.3 ओवर में 114 रन बनाकर आल आउट हो गई। कप्तान रोहित कुमार ने 54 रन नाबाद एवं अभ्यउदया 31 ने उत्कृष्ट पारी खेली पर अपनी टीम को हार से बचा नहीं सके। सुरज कुमार ने 18 देकर 3 विकेट जबकि हिमांशु राज को 26 रन खर्च कर 2विकेट प्राप्त हुए।आज का मैच  30मार्च 7,30 बजे, नॉलेज वैली स्कूल बनाम महाविधा ग्लोबल स्कूल, फुलवारी शरीफ  11,30 बजे,  विन एकेडमी बनाम जेवियर इंटरनेशनल स्कूल .

Related Articles

error: Content is protected !!