Home Bihar Alpha Decathlon Cup Under-16 Cricket टूर्नामेंट के लिए चयनित खिलाड़ियों की लिस्ट जारी ,अंतिम ट्रायल 2 अप्रैल को

Alpha Decathlon Cup Under-16 Cricket टूर्नामेंट के लिए चयनित खिलाड़ियों की लिस्ट जारी ,अंतिम ट्रायल 2 अप्रैल को

by Khelbihar.com

पटना : अल्फा स्पोट्र्स एकेडमी (Alpha Sports Academy) की मेजबानी में होने वाले अल्फा डिकॉथलन प्रीमियर लीग अंडर-16 क्रिकेट टूर्नामेंट (Alpha Decathlon Cup Under-16 Cricket Tournament) में खेलने वाली टीमों के गठन के लिए पिछले दिनों ट्रायल आयोजित किया गया था ।ट्रायल के बाद इन खिलाड़ियों का चयन किया गया है। इस टूर्नामेंट के लिए अंतिम ट्रायल 2 अप्रैल को होगा।

चयनित सभी खिलाड़ियों को अल्फा क्रिकेट ग्राउंड में 2 अप्रैल को रिपोर्ट करना है। टूर्नामेंट अप्रैल महीने में आयोजित किया जायेगा। टूर्नामेंट के मैच अल्फा स्पोट्र्स एकेडमी (Alpha Sports Academy) के नेउरा स्थित ग्राउंड पर खेले जायेंगे।

चयनित खिलाड़ियों के नाम :-

बल्लेबाज

1 अक्षत गुप्ता (wk)
2 नीरज कुमार (wk)
3 प्राची सिंह (wk)
4 आदित्य गुप्ता (wk)
5 आयुष राज (wk)
6 सुधांशु कु. (सप्ताह)
7 पुष्पम राज (wk)
8 आकाश कुमार (wk)
9 अंश दिवस (wk)
10 अयान जकी
11 प्रियांशु राज
12 करण राज
13 मोहन कुमार
14 मोहित केशरी
15 आशीष रंजन
16 मो. अनीश राजा
17 सूरज कुमार
18 अविनाश कुमार सिंह
19 साहिल कुमार
20 कार्तिक गुप्ता
21 साहिल कुमार
22 स्वराज शर्मा
23 पार्थ
24 राहुल कुमार
25 तेजस्वी चौहान
26 ओम प्रकाश कुमार
27 अभिषेक कुमार
28 पंकज कुमार
29 अभिनव आनंद
30 सूरज कुमार ओझा
31 आदर्श कुमार
32 आशुतोष कुमार
33 अनीश पांडे
34 देवांश अश्वल
35 रवि कुमार
36 मो. अरशद
37 सरफराज आयम
38 अगस्त्य
39 अंश राज
40 आकाश कुमार
41 ऋषि राज
42 मो रहमत आलम
43 हर्षित राज
44 दारोगा बाबू
45 संजीत कुमार
46 नैतिक राज
47 पंकज कुमार
48 ऋत्विज सिंह
49 आदित्य भरत

तेज गेंदबाज

1 आदित्य कुमार
2 मयंक कुमार
3 शिव शक्ति
4 रितेश ओझा
5 रोहित कुमार
6 अंकित यादव
7 विशाल कुमार
8 नवीन सिंह
9 सौरव कुमार
10 साहिल कुमार
11 धर्मवीर कुमार
12 सत्यम सिंह
13 नितिन राज
14 नवीन कुमार
15 आयुष भारद्वाज
16 उत्सव कुमार
17 सचिन कुमार
18 रहमत आलम
19 अभिजीत कुमार

स्पिनर

1 उत्तम राज
2 आदित्य प्रकाश
3 शिवम सिंह
4 प्रेम कुमार
5 राधे श्याम
6 हार्दिक मुजफ्फरपुर
7 ऋषि राज
8 मनीष कुमार
9 शंभु कुमार

Related Articles

error: Content is protected !!