मोतिहारी : ईस्ट चम्पारण डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन बीसीए के अंतर्गत होनेवाले अंतर जिला क्रिकेट टूर्नामेंट(U-16) के लिए ट्रायल 4 अप्रैल को स्थानिय गाँधी मैदान मोतिहारी के ग्राउंड-1 पर आयोजित कर रहा हैं।

इस ट्रायल के माध्यम से चयनसमिति पू.च.द्वारा 30 खिलाड़ियों का चयन कर सूची इसीडीसीए को समर्पित किया जाएगा।7 अप्रैल को सूचीबद्ध खिलाड़ियों का डाटा-बेस इसीडीसीए द्वारा बीसीए पोर्टल पर अपलोड कर दिया जाएगा।वरिष्ठ खिलाड़ी सह चयनकर्ता रामप्रकाश सिन्हा के नेतृत्व में संजय कु. टुन्ना,प्रकाश रंजन और प्रीतेश रंजन को चयनसमिति में रखा गया हैं।राशिद जमाल खान को ट्रायल का कन्वेनर और प्रकाश रंजन सिंह को सहायक कन्वेनर नियुक्त किया गया हैं।

नोट-ट्रायल में भाग लेनेवाले खिलाड़ी(U-16) बोन सर्टिफिकेट के साथ आवश्यक डॉक्यूमेंटस को लेकर निर्धारित स्थल पर ससमय(सुबह7:30) उपस्थित होंगे।