Home Bihar बीसीए सुपर लीग फाइनल : पटना के श्लोक का शतक, रेस्ट ऑफ शाहाबाद को 333 रन का लक्ष्य

बीसीए सुपर लीग फाइनल : पटना के श्लोक का शतक, रेस्ट ऑफ शाहाबाद को 333 रन का लक्ष्य

by Khelbihar.com
पटना। पटना छह बाद बीसीए सीनियर मेंस क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताब जीतने से मात्र छह विकेट दूर है जबकि रेस्ट ऑफ शाहाबाद जोन 245 रन पीछे है। पटना की दूसरी पारी में श्लोक कुमार ने शतक जमाया है।
स्थानीय मोइनुल हक स्टेडियम में खेले जा रहे बीसीए सीनियर मेंस क्रिकेट टूर्नामेंट के सुपर लीग के फाइनल में रेस्ट ऑफ शाहाबाद जोन को जीत के लिए 333 रन का लक्ष्य मिला है। इस लक्ष्य के जवाब में रेस्ट ऑफ शाहाबाद जोन ने तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक अपनी दूसरी पारी में 31 ओवर में 4 विकेट पर 88 रन बना लिये हैं।
पटना ने अपनी पहली पारी में 94.3 ओवर में सभी विकेट खोकर 287 रन बनाये हैं जबकि उसकी दूसरी पारी 244 रन पर सिमट गई। रेस्ट ऑफ शाहाबाद जोन ने अपनी पहली पारी में 199 रन बनाये थे।

खेल के तीसरे दिन पटना ने अपनी दूसरी पारी की शुरुआत दो विकेट पर 29 रन से आगे शुरू किया। श्लोक कुमार के 101 रन की सूझबूझ भरी की बदौलत पटना ने अपनी दूसरी पारी में सभी विकेट खोकर 70.4 ओवर में 244 रन बनाये। पटना की ओर से श्लोक के अलावा शशीम राठौर ने 22, आकाश राज ने 21, यशस्वी शुक्ला ने 38, अमन राज ने 12 और विवेक कुमार ने 10 रन बनाये।

रेस्ट ऑफ शाहाबाद जोन की ओर से परमजीत ने 55 रन देकर 4, समरेश कुमार ने 46 रन देकर 4 विकेट चटकाये। सागर तिवारी ने 31 रन देकर 1 और अंकित सिंह ने 43 रन देकर 1 विकेट चटकाये।

333 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए रेस्ट ऑफ शाहाबाद जोन ने तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक 31 ओवर में चार विकेट पर 88 रन बना लिये हैं। अंकित राज 15 और हर्ष राज पुरु 13 रन बना कर खेल रहे हैं। निखिल ने 13, वरुण राज ने 36, तरुण कुमार ने 8 और ह्रदयानंद सिंह ने 2 रन बनाये हैं।

पटना की ओर से राहुल राठौर ने 9 रन देकर 2, अभिनव सिंह ने 19 रन देकर 1 और शशीम राठौर ने 23 रन देकर 1 विकेट चटकाये।

Related Articles

error: Content is protected !!