Home Bihar पटना जिला क्रिकेट संघ तदर्थ समिति की बैठक संपन्न,चुनाव जून के अंतिम सप्ताह में

पटना जिला क्रिकेट संघ तदर्थ समिति की बैठक संपन्न,चुनाव जून के अंतिम सप्ताह में

by Khelbihar.com

पटना : जिला क्रिकेट संघ तदर्थ समिति की बैठक श्री रविशंकर प्रसाद सिंह, चेयरमैन की अध्यक्षता में पटेल नगर पटना में संपन्न हुई।बैठक में संयोजक प्रवीण कुमार प्रणवीर, श्री प्रेम बल्लभ सहाय ,सुनील रोहित एवं आशीष कुमार वर्मा शामिल हुए।

प्रवीण कुमार प्रणवीर, संयोजक ने बताया कि माननीय लोकपाल बिहार क्रिकेट संघ के 4 जून, 2022 में दिए गए निर्णय के अनुसार 2008 के मतदाता सूची को अनुमोदित किया गया।

इस सूची में इंस्टिट्यूशन को छोड़कर पूर्ण सदस्य (क्लब) जिन्हें वोटिंग राइट है, के नाम निम्नांकित है।

अनिसाबाद बॉयज क्रिकेट क्लब, अमर क्रिकेट क्लब ,अदालतगंज क्रिकेट क्लब, बाटा क्रिकेट क्लब, ब्लू स्टार क्रिकेट क्लब, भंवर पोखर क्रिकेट क्लब, बोरिंग रोड क्रिकेट क्लब,ई आर सी सी, ईगल क्रिकेट क्लब, एवरग्रीन क्रिकेट क्लब ,एफसीआई , हर्कुलस क्रिकेट क्लब, जेपीसीसी ,जक्कनपुर क्रिकेट क्लब ,कमला नेहरू क्रिकेट क्लब ,करबिगहिया क्रिकेट क्लब, कदम कुआं क्रिकेट क्लब, खगोल सीसी, लाल बहादुर शास्त्री क्रिकेट क्लब, मूनलाइट सीसी, एमसीसी ,मालसलामी एकादश, एन वाई के,एन एम सीसी, नेशनल क्रिकेट क्लब, नवशक्ति निकेतन ,पटना सिटी स्टूडेंट क्लब ,प्रभा एकादश, पंचशील क्रिकेट क्लब ,पीरमुहानी सीसी, पॉयनियर सीसी ,राइजिंग स्टार सीसी, राजबंशी नगर यूथ क्लब क्लब, सिन्हा विश्वास क्रिकेट क्लब, शर्मा स्पोटिंग, शीश महल क्रिकेट क्लब, साधना पूरी क्रिकेट क्लब, वैशाली क्रिकेट क्लब, विद्यार्थी एथलेटिक क्लब, विजय नारायण एकादश, वेस्टर्न क्रिकेट क्लब, वाई एम सी सी , यूथ यूनियन,वाई ए सी सी मीठापुर ,वाई ए सी सिटी, वाई ए सीआर नगर, वाई बी सी,सी ,जेड आई मेमोरियल क्रिकेट क्लब ।

क्लब के अद्यतन पदाधिकारियों की सूची एवं रजिस्ट्रेशन शुल्क आशीष कुमार वर्मा( mob no.9088108303) एवं सुनील रोहित (mob no. 9504112345 ) के पास 30 मई, 2023 तक जमा करेंगे।पीडीसीए का आगामी चुनाव जून के अंतिम सप्ताह में होगी।चुनाव कराने के लिए चुनाव पदाधिकारी के नामों पर चर्चा की गई एवं उनकी सहमति प्राप्त होने पर उनकी नियुक्ति की जाएगी।

Related Articles

error: Content is protected !!