Home Bihar परमेश्वर दयाल मेमोरियल क्रिकेट : एक्सीड इंडिया हाईस्कूल व संत माइकल हाईस्कूल बी जीते

परमेश्वर दयाल मेमोरियल क्रिकेट : एक्सीड इंडिया हाईस्कूल व संत माइकल हाईस्कूल बी जीते

by Khelbihar.com

पटना। स्थानीय मोइनुल हक स्टेडियम स्थित क्रिकेट एकेडमी ऑफ बिहार (सीएबी) के ग्राउंड पर शुक्रवार को अगस्त्य क्लासेज द्वारा प्रायोजित परमेश्वर दयाल मेमोरियल इंटर स्कूल अंडर-13 क्रिकेट टूर्नामेंट का शानदार आगाज हुआ। पहले दिन के मुकाबले में एक्सीड इंडिया हाईस्कूल और संत माइकल हाईस्कूल बी टीम ने जीत हासिल की।

इससे पहले प्रतियोगिता का उद्घाटन पटना की महापौर श्रीमती सीता साहू, उप महापौर रेशमी चंद्रवंशी, सशक्त समिति के सदस्य वार्ड पार्षद इंद्रदीप चंद्रवंशी, बिहार प्लेयर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष सह राजद प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी, वार्ड पार्ष असफर अहमद, वार्ड पार्षद रजनी सिन्हा ने संयुक्त रूप से गुब्बारा उड़ा कर व खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया।

सबों का स्वागत सम्मान क्रिकेट एकेडमी ऑफ बिहार के निदेशक सह आयोजन अध्यक्ष अमिकर दयाल (भारतीय युवा क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान) ने बुके व मोमेंटो समर्पित कर किया। धन्यवाद व्यक्त सरदार पटेल स्पोट्र्स फाउंडेशन के महासचिव संतोष तिवारी ने किया। इस मौके पर भाजपा नेता सुमित शर्मा, लर्निंग स्कूल ऑफ क्रिकेट के एमडी नवीन कुमार ने किया।मैचों के अंपायर जसीम अहमद, राजेश रंजन, रामभगत,बैजनाथ प्रसाद थे जबकि स्कोरर राजा व ऑनलाइन स्कोरर अंकित थे।

पहले मैच में टॉस एक्सीड इंडिया हाईस्कूल ने जीता और हैप्पी हाईस्कूल को बैटिंग का न्योता दिया। हैप्पी हाईस्कूल ने 24.5 ओवर में सभी विकेट खोकर 133 रन बनाये। जवाब में एक्सीड इंडिया हाईस्कूल ने 22.4 ओवर में सात विकेट पर 137 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया। श्रेयांश राज को वीटेक प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।

दूसरे मैच में संत माइकल हाईस्कूल बी ने टॉस जीता और पहले बैटिंग करते हुए 22 ओवर में पांच विकेट पर 231 रन बनाये। जवाब में संत माइकल हाईस्कूल सी की टीम 21.2 ओवर में 78 रन पर ऑल आउट हो गई। अमन भास्कर को वीटेक प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। इस टूर्नामेंट में सुपर ओवर क्रिकेट क्लब द्वारा विशेष पुरस्कार दिये जा रहे हैं।

संक्षिप्त स्कोर

पहला मैच
हैप्पी हाईस्कूल : 24.5 ओवर में 133 रन पर ऑल आउट कृति 25, प्रिंस राज 26, तिलक रंजन 25, अतिरिक्त 20, श्रेयांश सिंह 2/20, अयांश अवि 2/23, श्रेयांश राज 2/26, रौशन 2/16, रन आउट-2
एक्सीड इंडिया हाईस्कूल : 22.4 ओवर में सात विकेट पर 137 रन, अभिनव आनंद 19, रचित 17,प्रतीक 15, अतिरिक्त 54, अनिकेत 2/26, नैतिक 1/28, तिलक 1/29, अनिकेत 1/19, रन आउट-2

दूसरा मैच
संत माइकल हाईस्कूल बी : 22 ओवर में पांच विकेट पर 231 रन, अमन भास्कर 56, प्रथमेश 34, कौस्तुभ 34, अतिरिक्त 67, वेदांत ठाकुर 2/34, दक्ष 1/33, कुशाग्र 1/12, रन आउट-1
संत माइकल हाईस्कूल सी : 21.2 ओवर में 78 रन पर ऑल आउट दक्ष 10,वेदांत 12, अतिरिक्त 32, शिवम 3/8, अमन 3/6, शौर्या आनंद 1/10, अभ्युदय राज 1/10

Related Articles

error: Content is protected !!