Home Bihar बीसीए अंडर -16 क्रिकेट : कैमूर को हराकर भोजपुर बना शाहाबाद जोन का चैंपियन

बीसीए अंडर -16 क्रिकेट : कैमूर को हराकर भोजपुर बना शाहाबाद जोन का चैंपियन

by Khelbihar.com

भभुआ.बिहार क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित कैमुर जिला क्रिकेट संघ के तत्वाधान में श्यामल सिंहा अंतर जिला अंडर-16 क्रिकेट प्रतियोगिता में शाहाबाद जोन के अंतर्गत रविवार को स्थानीय जगजीवन स्टेडियम में भोजपुर डीसीए ने  प्रतियोगिता के दसवें व अंतिम मैच में कैमूर डीसीए को 47 रन से हरा कर इस प्रतियोगिता में अपने चौथे मैच में चौथी जीत दर्ज कर के शाहाबाद जोन का चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया .

सुबह भोजपुर डीसीए के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया,टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए भोजपुर की टीम ने 40 ओवरो के मैच में सात विकेट खोकर 192 रन का सम्मानजनक स्कोर खड़ा किया.जिसमें भोजपुर डीसीए की ओर से सर्वाधिक रन अक्षत ने बनाया जिन्होंने 75 गेंदो का सामना करके 7 चौके की मदद से 68 रन  बनाए और  साहिल ने 111 गेंद में 3 चौके की मदद से 53 रन बनाये दोनो बल्लेबाजों ने चौथे विकेट पर शतकीय साझेदारी करते हुए कुल 106 रन जोड़े,इन दोनों के अलावा शिवम सिंह ने 14 गेंद में 2 चौके व 1 छक्के के साथ 29 रन और अर्श ने  में 17 रन का योगदान अपनी टीम को दिया.कैमूर डीसीए की ओर से गेंदबाजी करते हुए कप्तान आशिफ अहमद ने 8 ओवर में 38 रन खर्च करके 3 विकेट झटके वहीं आर्यन पटेल ने 6 ओवर में 36 रन देकर 2 विकेट और मयक ने 1-1 विकेट हासिल किया,

भोजपुर डीसीए के दिये 192 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी कैमूर डीसीए की टीम ने सधी शुरुआत करते हुए लक्ष्य की ओर बढ़ रही थी लेकिन दोनो सलामी बल्लेबाजों के रन आऊट होने और भोजपुर के  शानदार क्षेत्ररक्षण व सधी गेंदबाजी के सामने बल्लेबाज बिखर गये,नतीजा पुरी टीम 37.1 ओवरो में 145 रन बनाकर ऑलआउट हो गई,कैमूर डीसीए की ओर से सबसे ज्यादा रन मयंक राज ने 78 गेंदो का सामना करके 6 चौको के साथ 62 रन बनाए इसके अलावा सूर्यांश तिवारी ने 44 गेंदो में 36 रन,प्रदीप यादव ने 37 गेंद में 18 रन और आर्यन पटेल ने नाबाद 11 रन बनाए.भोजपुर डीसीए की ओर से अर्जुन सिंह ने 8 ओवर मे 32 रन देकर 3 विकेट,शिवम और उत्तम ने 2-2 तथा आदित्य ने 1 विकेट हासिल किया।

मैच मे भोजपुर डीसीए के अक्षय को उनके शानदार बल्लेबाजी (62 रन  ) के लिए मैच का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया.इसके पश्चात भोजपुर और कैमूर डीसीए के अपना-अपना अंतिम मैच खेलने के उपरांत सभी खिलाड़ियों व मैनेजर को मेडल और सर्टिफिकेट देकर कैमूर डीसीए के सचिव अजय कुमार सिंह ने कैमूर जिला क्रिकेट संघ के ओर से सम्मानित किया।

मैच में अंपायरिंग बीसीए पैनल के अंपायर पटना के आशुतोष कुमार व मुजफ्फरपुर के सचिन कुमार ने और स्कोरिंग बीसीए से प्रशिक्षित सौरव कुमार व अनुभव सिंह ने किया। मैच के दौरान काफी संख्या में खेलप्रेमी और क्रिकेट पदाधिकारी उपस्थित रहे,कैमूर डीसीए के पुर्व उपाध्यक्ष संजय सिंह प्रेमी,पुर्व सचिव राकेश कुमार, आकाश कुमार,मीडिया प्रभारी अमित सिंहा,संघ के पुर्व पदाधिकारी गोल्डेनअली खिलाड़ी विकास पटेल,अभिमन्यू,निखिल कुमार,नेशाद, मिहिर शेखर,गोविंदा मौजूद रहे।

Related Articles

error: Content is protected !!