Home Bihar पटना जिला जूनियर डिवीजन क्रिकेट लीग ममें एलायंस सीसी, पॉयनियर सीसी, एसजीजीएस कॉलेज विजयी

पटना जिला जूनियर डिवीजन क्रिकेट लीग ममें एलायंस सीसी, पॉयनियर सीसी, एसजीजीएस कॉलेज विजयी

by Khelbihar.com

पटना। बिहार क्रिकेट एसोसिएशन (बीसीए) द्वारा पटना जिला में क्रिकेट संचालन के लिए गठित तदर्थ समिति के तत्वावधान में हो रही विडेल क्लॉथिंग द्वारा प्रायोजित पटना जिला जूनियर डिवीजन क्रिकेट लीग में बुधवार को खेले गए तीन मुकाबलों में एलायंस सीसी, पॉयनियर सीसी और एसजीजीएस कॉलेज ने जीत हासिल की।

जगजीवन स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में एलायंस सीसी ने एमसीसी को 7 विकेट, खेमनीचक ग्राउंड पर खेले गए मैच में पॉयनियर सीसी ने सिटीजन सीसी को 119 रन और जगुआर क्रिकेट एकेडमी ग्राउंड पर खेले गए मैच में एसजीजीएस कॉलेज ने ईगल सीसी को पांच विकेट से पराजित किया।

जगजीवन स्टेडियम में खेले गए मैच में टॉस एमसीसी ने जीता और पहले बैटिंग करते हुए 24.5 ओवर में सभी विकेट खोकर 114 रन बनाये। जवाब में एलायंस सीसी ने 17.2 ओवर में तीन विकेट पर 115 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया। विजेता टीम के तेज प्रताप सिंह को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।

खेमनीचक ग्राउंड पर खेले गए मैच में पॉयनियर सीसी ने टॉस जीता और पहले बैटिंग करते हुह 25.4 ओवर में सभी विकेट खोकर 181 रन बनाये। जवाब में सिटीजन सीसी की टीम 21.4 ओवर में 62 रन पर ऑल आउट हो गई। विजेता टीम के सन्नी को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।

जगुआर क्रिकेट एकेडमी ग्राउंड पर खेले गए मुकाबले में ईगल सीसी ने टॉस जीता और पहले बैटिंग करते हुए 31.4 ओवर में सभी विकेट खोकर 153 रन बनाये। एसजीजीएस कॉलेज ने 16.4 ओवर में पांच विकेट पर 154 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया। विजेता टीम के राशिद को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।

संक्षिप्त स्कोर

जगजीवन स्टेडियम

एमसीसी : 24.5 ओवर में 114 रन, रौनक सिंह 29,रिशु कुमार 11, कुणाल गिरि 12, आयुष कुमार नाबाद 18, अतिरिक्त 24,शिव शक्ति कृष्णा 2/24, तेज प्रताप सिंह 4/29,हर्ष राज 1/15,नितिन कुमार 1/25, आदित्य पांडेय 2/17

एलायंस सीसी : 17.2 ओवर में तीन विकेट पर 115 रन, रुपेश कुमार नाबाद 34, अमित 26, मो ताज हसन नाबाद 38, अतिरिक्त 11आयुष कुमार 2/33, डीएसएस ब्रजेश 1/14.

खेमनीचक ग्राउंड

पॉयनियर सीसी : 25.4 ओवर में 181 रन, विशाल कुमार 12, रॉकी सिंह 45,मनीष देव 22,कन्हैया कुमार 40,दिवाकर 27,शिवम कुमार 12,युवराज 4/32,विशाल 1/27,पवन कुमार 3/35, धनराज कुमार 1/29,उज्ज्वल रंजन 1/46

सिटीजन सीसी : 21.4 ओवर में 62 रन पर ऑल आउट धर्मवीर 21,सुमित 12,कन्हैया कुमार 1/14, सन्नी कुमार 3/2, दिवाकर 3/22, सर्वेश सागर 2/6

जगुआर क्रिकेट एकेडमी

ईगल सीसी : 31.4 ओवर में 153 रन पर ऑल आउट रौशन कुमार 20,गुड्डू कुमार 19, प्रणव कुमार 32, अक्षय 22, हिमांशु पटेल 13, अतिरिक्त 23,राशिद 3/5,सैदुर रहमान 2/30, वाशित 1/33, मो शहजाद 2/20, मोहम्मद फरहान 1/14

एसजीजीएस कॉलेज : 16.4 ओवर में 5 विकेट 154 रन, मोहम्मद फरहान 16,मो नेयाज 40,सागर 35, नविल नाबाद 28, अमन कवीर नाबाद 19, अतिरिक्त 16, प्रणव कुमार 5/34

Related Articles

error: Content is protected !!