पटना जूनियर डिवीजन क्रिकेट लीग में वाईएसी पटना सिटी व एसजीजीएस कॉलेज विजयी

खेमनीचक ग्राउंड पर खेले गए मैच ममें पॉयनियर सीसी ने टॉस जीता और पहले बैटिंग करते 31 ओवर में सभी विकेट खोकर 178 रन बनाये। रॉकी सिंह ने 84 रन की पारी खेली। जवाब में वाईएसी पटना सिटी की टीम 32.2 ओवर में 8 विकेट पर 179 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया। पंकज साह (58 रन, 1 विकेट) को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
संक्षिप्त स्कोर
वाईएसी राजेंद्रनगर : 24.2 ओवर में 80 रन पर ऑल आउट सत्यम 11, शिवम कुमार 15, श्रेयस राज 13, अभिजीत राज 13, अतिरिक्त 11 साकिव 4/22, मोहम्मद वसीम 3/10, मो शहजाद 1/6, मोहम्मद फरहान 2/5एसजीजीएस कॉलेज : 5.2 ओवर में 83 रन पर ऑल आउट मोहम्मद फरहान नाबाद 18, मो नेयाज नाबाद 50, अतिरिक्त 15
खेमनीचक ग्राउंड
पॉयनियर सीसी : 31 ओवर में 178 रन पर ऑल आउट विशाल 22, रॉकी सिंह 84, दिवाकर 18, अतिरिक्त 25, शिवम कश्यप 1/41,पंकज साह 1/20, रोहित शर्मा 3/30, हिमांशु कुमार 1/28, अमन राज 2/33, लड्डू 1/10
वाईएसी पटना सिटी : 32.2 ओवर में 8 विकेट पर 179 रन, पंकज साह 58,रौशन कुमार 11, अमित कुमार 23,शिवम कश्यप 37,अतिरिक्त 29, कन्हैया कुमार 4/30,सर्वेश सागर 1/29, विशाल कुमार 3/26
मैच संचालन के लिए गठित समिति के चेयरमैन धनंजय कुमार सिंह के अनुसार 3 जून के मैचों के कार्यक्रम इस प्रकार हैं-
खेमनीचक ग्राउंड : वैशाली सीसी बनाम काजीपुर सीसी
जगुआर क्रिकेट एकेडमी : शर्मा स्पोर्टिंग बनाम ईगल सीसी