Home Bihar राज कुमार वर्मा मेमोरीयल क्रिकेट टूर्नामेंट सीजन -2 का शानदार आगाज,बसावन पार्क सीए विजयी

राज कुमार वर्मा मेमोरीयल क्रिकेट टूर्नामेंट सीजन -2 का शानदार आगाज,बसावन पार्क सीए विजयी

by Khelbihar.com

पटना : आज क्रिकेट एकेडमी ऑफ़ पठान पटना द्वारा आयोजित राज कुमार वर्मा मेमोरीयल क्रिकेट टूर्नामेंट सीजन -2 का रंगारंग आगाज जगजीवन स्टेडियम दानापुर में हुआ। उद्धघाटन मुकाबला बसावन पार्क क्रिकेट एकेडमी और क्रिकेट एकेडमी ऑफ़ पठान(CAP ) के बीच खेला गया।

इससे पहले राज कुमार वर्मा मेमोरीयल क्रिकेट टूर्नामेंट सीजन -2 का उद्धघाटन मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित राज कुमार वर्मा के बड़े भाई दिलीप कुमार वर्मा, राजेश कुमार (उप सचिव स्वास्थ्य विभाग ), सुनील सिंह(GM ऑपरेशन बीसीए ), राजेश कुमार(PDCA चेयरमैन एडहॉक कमिटी ) और CAP के उज्जवल सिंह के पिता श्री रामारंजन प्रसाद सिंह ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया।।

टूर्नामेंट के पहले मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुई बसवान पार्क सीए ने निर्धारित 25 ओवर में 9 विकेट खोकर 150 रन बनाए जिसमे अभिषेक आनंद ने शानदार बल्लेबाजी करते हुई अर्धशतक 50(47) रन बनाए,अमन राज ने 30 रन और अमन आनंद ने नाबाद 13 रन बनाया। गेंदबाजी में सीएपी के हिमांशु को 3, तरुण सिंह और अभिषेक मिश्रा को 2-2 विकेट मिला।

151 रनों के लक्ष्य के जबाब में उतरी सीएपी की टीम सिर्फ़ 18.3 ओवर में 103 रन बनाकर ढेर हो गई जिसमे टीम के लिए राहुल 27 रन, रोहित रंजन 22रन,और रौनीत ने 20 रन बनाए। गेंदबाजी में बसावन पार्क क्रिकेट एकेडमी के अभिषेक आनंद, सत्यम, उज्जवल,श्लोक को 2-2 विकेट जबकि अमन आनद को 1 विकेट मिला।

इस तरह बसवान पार्क क्रिकेट एकेडमी ने इस टूनामेंट में अपनी पहली जीत 47 रनों से दर्ज की। शानदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ़ द मैच अभिषेक आनंद को दिया गया।

 

Related Articles

error: Content is protected !!