ग्रीष्मकालीन बॉल बैडमिंटन प्रशिक्षण शिविर में नवोदित खिलाड़ियों को दिये जा रहे टिप्स

पटना : किलकारी बिहार बाल भवन,सैदपुर,पटना में निशुल्क ग्रीष्मकालीन बॉल बैडमिंटन प्रशिक्षण शिविर ( बालक व बालिका ) के दूसरे दिन अंतरराष्ट्रीय बॉल बैडमिंटन प्रशिक्षक मोहन राव कोड़ी ( आंध्रप्रदेश ) ने बालक व बालिका खिलाड़ियों को कई तरह के टिप्स दिए।

बारह दिवसीय इस प्रशिक्षण शिविर के दूसरे दिन के प्रशिक्षण शिविर की शुरुआत बिहार बॉल बैडमिंटन संघ के सचिव गौरी शंकर ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। इस अवसर पर किलकारी के प्रशिक्षक-सह-सीनियर राष्ट्रीय खिलाड़ी बादल कुमार,सीनियर राष्ट्रीय खिलाड़ी दीपक प्रकाश रंजन व राकेश रंजन भी उपस्थित थे।

प्रशिक्षण शिविर में आज खिलाड़ियों को वार्मअप एक्सरसाइज व बॉल बैडमिंटन के लिए आवश्यक बॉल कीपिंग,बॉल टेपिंग,ब्लॉकिंग सहित कई तकनीकी जानकारियां दी गयी।

Related posts

बॉल बैडमिंटन प्रशिक्षण शिविर में नवोदित खिलाड़ियों को दिये जा रहे टिप्स

पटना वीमेंस क्रिकेट लीग : शिखा सिंह ने जमाया शतक, ज्योति सीसी व आबदीन इलेवन विजयी

भोजपुर जिला क्रिकेट लीग (2023-24) के सीनियर डिवीजन की चैंपियन बनी बिहिया क्रिकेट अकादमी (ब्लू)