Home Bihar गली क्रिकेट नेशनल टी20 लीगमें बिहार स्यान व बिहार येलो ने जीता मुकाबला

गली क्रिकेट नेशनल टी20 लीगमें बिहार स्यान व बिहार येलो ने जीता मुकाबला

by Khelbihar.com

पटना : बिहार स्यान ने गली क्रिकेट नेशनल टी20 लीग का दूसरा मुकाबला अपने नाम कर लिया. स्यान ने बिहार ब्लू को 22 रनों से हराया. विजेता टीम के प्रशांत को प्लेयर आफ द मैच चुना गया. वहीं दूसरे मैच बिहार येलों ने बिहार रेड को एक विकेट से हराया. इस मैच के प्लेयर आफ द मैच शुभम चौहान रहे. प्लेयर द मैच का अवार्ड भाजपा युवा मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मनीष कुमार सिंह ने दिया.

ऊर्जा स्टेडियम में खेले गए मैच में टॉस जीतकर बिहार ब्लू ने बिहार स्यान को बल्लेबाजी को आमंत्रित किया. निर्धारित 17 ओवर के इस मैच में स्यान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट खोकर 127 रन बनाए. जवाब में खेलने उतरी ब्लू की टीम प्रशांत व माधव के गेंदों का सामना नहीं कर सकी. पूरी टीम 14.4 ओवर में 105 रन पर आलआउट हो गई.

वहीं बिहार रेड बनाम बिहार येलों के बीच खेले गए दूसरे मैच में बिहार येलों ने एक विकेट से मैच अपने नाम कर लिया. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बिहार रेड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 12.3 ओवर में 76 रन पर आलआउट हो गई. जवाब में खेलने उतरी बिहार येलो ने लक्ष्य को 13.1 ओवर में नौ विकेट पर 77 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया.आयोजन सचिव देवव्रत प्रिंस ने बताया कि लीग का फाइनल मुकाबला शुक्रवार को अपराह्न 1 बजे से खेला जाएगा. वहीं लीग के संयोजक अभिषेक रंजन ने बताया कि फाइनल मुकाबले के समारोह के मुख्य अतिथि सांसद श्री रामकृपाल यादव होंगे।

संक्षिप्त स्कोर

बिहार स्यान: 17 ओवर में 5 विकेट खोकर 127 रन, सुबोजित 44, कैफ आलम 16, विष्णु 25, विकेट अमन 4-22, सोहन 1-3
बिहार ब्लू : 14.4 ओवर में 105 रन पर आलआउट, जानिसार 18, ईवान 13, विकेट प्रशांत 3-15, माधव 3-25
बिहार रेड: 12.3 ओवर में 76 रन पर आलआउट, विक्की 34, यश 7, विकेट- शुभम चौहान 2-3, सैयद अली 3-15
बिहार येलो: 13.1 ओवर में 9 विकेट पर 77 रन, नीतीश 21, शुभम चौहान 16, विकेट- आयुष 4-26, गोलू 2-5

Related Articles

error: Content is protected !!