बिहार राज्य अंडर-7 एवं अंडर-9 शतरंज कल से पटना में
पटना : अखिल बिहार शतरंज संघ के तत्वावधान में मेगा माइंड चेस क्लब के द्वारा कल से बिहार राज्य अंडर-7 एवं अंडर-9 शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। प्रतियोगिता का आयोजन फ्रेजर रोड स्थित यूथ होस्टल में किया जा रहा है।
अब तक बिहार के विभिन्न जिलों से 60 से अधिक युवा खिलाड़ियों ने अपने सहभागिता की पुष्टि कर दी है। इस प्रतियोगिता के आधार पर चयनित हर वर्ग से 2-2 खिलाड़ी आगामी राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में बिहार का प्रतिनिधित्व करेंगे। प्रतियोगिता में भाग लेने के इच्छुक खिलाड़ी मुख्य आयोजक विपल सुभाषी , आयोजन समिति अथवा अखिल बिहार शतरंज संघ के वेबसाइट/फेसबुक से अधिक जानकारी ले सकते है एवं अपनी प्रविष्टि कर सकते हैं।