Bihar:-हेमन ट्रॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट में सारण टीम की जीत से हुई आगाज

Khelbihar.Com।पटना।।

स्थानीय गाँधी मैदान,मोतिहारी में बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के अंतर्गत आयोजक ईस्ट चम्पारण डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वधान में चल रहे हेमन ट्रॉफी टुर्नामेंट का उदघाटन एसडीओ सदर प्रियरंजन राजु व जिला के प्रसिद्व चिकित्सक डॉ. अतुल कुमार के द्वारा सामूहिक रूप से किया गया।

प्रायोजक के.एम.हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर,बेलवनवा मोतिहारी के संचालक डॉ. अतुल कुमार के द्वारा पूर्वी चम्पारण के सभी खिलाड़ियों को ड्रेस दिया गया।
उदघाटन मैच में टॉस जीतकर पहले खेलते हुए सारण की टीम ने 50 ओवर में 192 रन का स्कोर खड़ा किया,।जिसमे सारण के तरफ से ऋषभ राज 38,दीप तिवारी 29 व रोशन ने 25 रन का योगदान दिया।पूर्वी चम्पारण के गेंदबाज मुकेश ने 5,फैसल व अफान ने 2-2 विकेट लिए।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी पूर्वी चम्पारण की टीम सारण के गेंदबाज प्रशांत कुमार सिंह ने 4 व प्रशांत कुमार ने भी 4 विकेट लेकर पूर्वी चम्पारण को 116 रन पर आल आउट कर दिया।पूर्वी चम्पारण के तरफ से भानु ने 34 व जितेंद्र ने नाबाद 18 रन का योगदान दिया।

मैच में निर्णायक की भूमिका बिहार स्टेट पैनल के अंपायर कैलाशपति(दरभंगा) व अमरेन्द्र पांडेय(मधुबनी) ने निभाया। आलराउंडर प्रदर्शन के लिए सारण के प्रशांत कुमार सिंह को मैन ऑफ द मैच दिया गया।

इस मौके पर ईस्ट चम्पारण डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष राजु कुमार सिंह,उपाध्यक्ष अभिषेक ठाकुर,सचिव ज्ञानेश्वर गौतम, संयुक्त सचिव प्रदीप नंदन शर्मा,कोषाध्यक्ष मनोज कनौजिया, चीफ मैनेजर प्रकाश कुमार कन्हैया, मीडिया प्रभारी प्रीतेश रंजन,कन्वेनर आनंद प्रताप सिंह,क्लब प्रतिनिधि गोपाल जी मिश्रा, सुरेंद्र पांडेय,वरिष्ठ खिलाड़ी अजय कुमार(PNB),अजय सिपाही,डॉ. नवनीत कुमार, राकेश कुमार, आर्मी गोल्डमेडलिस्ट शशांक शेखर गुप्ता,दिवाकर सिंह,मदन सिंह इत्यादि उपस्थित रहे।

प्रीतेश रंजन, मीडिया प्रभारी
ईस्ट चम्पा. डि. क्रिकेट संघ

Related posts

पटना जिला सीनियर डिवीजन क्रिकेट लीग में सत्यम झा का शतक

बीसीए अंतर जिला सीनियर क्रिकेट टूर्नामेंट में बेगूसराय ने बांका को 204 रनों से हराया

बेगूसराय जिला अंडर 19 की टीम सुपर लीग का मुकाबला खेलने के लिए भागलपुर रवाना।