बिहार महिला अंडर-23 ने सिक्किम को 9 विकेट से हरया,

Khelbihar.com।पटना।।

भुवनेश्वर के कटक शहर में अयोजित बीसीसीआई टूर्नामेंट महिला अंडर-23 लीग में बिहार ने सिक्किम को 9 विकेट से शिकस्त दी।।

आज के मैच का टॉस सिक्किम ने जीता और उसने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया हालांकि ये बिल्कुल गलत साबित हुआ क्योकि सिक्किम की पूरी टीम सिर्फ 39.1 ओवर में 77 रन ही बना पाई और बिहार के गेंदबाजी के आगे झुक गयी।जिसमे प्रितिका 20 रन,ताबिता 13 रन,समयिता 11 , सोन्ग्कित 5 , तेश्रृंग और नूर पंडी 4-4 , लैंगरीप 2 , नंदिता , प्रणिता और प्रमिला शून्य पर आउट हुई ।।बिहार के ओर से गेंदबाजी करते हुए अंशु अपूर्वा 3 , तेजस्वी और अपूर्वा कुमारी 2-2 तथा ब्यूटी कुमारी और शिखा सिंह ने 1-1 विकेट प्राप्त की ।।

बिहार को मिली इस छोटी सी लक्ष्य को बिहार ने 29.1 ओवर में 1 विकेट खो कर 81 रन बनाकर हासिल कर लिया,जिसमे अपूर्वा कुमारी सबसे ज्यादा 14 रन बनाए।इस मुकाबले को बिहार महिला टीम ने 9 विकेट से जीत लिया।

बिहार का अगला मुकाबला मणिपुर से 1 अप्रैल को होगा जो आज नागालैंड ने मणिपुर को 10 विकेट से हरया , नागालैंड की शीतल यादव ने 3 विकेट सबसे ज्यादा लिए।।

Related posts

पीडीसीए लीग में सचिवालय ने ईआरसीसी को पांच विकेट से हराया

बीसीए अंतर जिला सीनियर क्रिकेट टूर्नामेंट में मुंगेर ने भागलपुर को 80 रनों से हराया ।

बीसीए मेंस सीनियर क्रिकेट में शिवहर ने बेतिया को 7 विकेट से हराया