बिहार क्रिकेट:-आदित्य वर्मा ने एडहॉक कमेटी बनाने की मांग,देखे पूरी ख़बर

Khelbihar.Com।पटना।।

क्रिकेट एसोसिएसन ऑफ बिहार के सचिव आदित्य वर्मा ने माननीय सुप्रीम कोर्ट के आदेश से नियुक्त पीएरा नर सीम्हा रो मिल कर बिहार में क्रिकेट संचालन के लिए एडहॉक कमेटी बनाने की मांग की उन्होंने नरसिम्हा को बताया कि बिहार क्रिकेट संघ ( बीसीए ) के वर्तमान सचिव अयोग्य हो चुके पदाधिकारियों के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट के आदेश का अवमानना करने तथा बिहार के क्रिकेटरों से टीम में शामिल कराने के लिए खुलेआम पैसे लेने का आरोप लगाया है ।


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

उन्होंने न्यायमित्र नरसिम्हा को बताया कि सबूत के रूप में बिहार क्रिकेट टीम में शामिल कराने के लिए खिलाड़ियों के जाली प्रमाण पत्र बनवा कर पिछले दरवाजे से बिहार क्रिकेट टीम में शामिल कराने का काम किया जा रहा है ।उन्होंने न्यायमित्र को बताया कि एक टीवी चैनल ने एक कार्यक्रम प्रसारित किया गया था जिसमें बिहार क्रिकेट संघ के चयन कर्ता तथा संयोजक पैसा का डिमांड करते हुए पकड़े गए ।


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

उन्होंने वहां पटना के गांधी मैदान थाना में दर्ज एफआईआर तथा सीडी की कॉपी सौपी ।विद्वान वकील एमाईकस ने सारी बातों को विस्तार पूर्वक सुन कर सीएबी के वकिल रजत सहगल को कहा कि जल्द ही बिहार के मामले में वे सीओए से बात करेंगे ।दूसरे मामले में बीसीसीआई के सीईओ राहुल जौहरी के मीटू प्रकरण में जिरा प्रकार क्लीन चिट दिया है वह कानुन रांगत नही था ।माननीय सुप्रीम कोर्ट इस मामले को निष्पक्ष जांच करा दे ।

Related posts

समर लीग अंडर-13 क्रिकेट टूर्नामेंट में एस के पी सिक्सर जीता

पटना जिला जूनियर डिवीजन क्रिकेट लीग:करबिगहिया सीसी के रेहान खान का दोहरा शतक,

पीडीसीए सुपर लीग क्रिकेट : शशीम का शतक बेकार, सीनियरों पर भारी पड़ी युवा शक्ति, जीएसी ने पेसू किया बाहर