मिर्जी प्रीमियर क्रिकेट लीग सीजन – 8 का शानदार आगाज 5 अप्रैल से ,देखे ट्रॉफी

Khelbihar.Com।पटना।।

5 से 14 अप्रैल तक राजधानी में मिर्जी प्रीमियर लीग सीजन – 8 का शानदार आयोजन होने जा रहा है ।इस क्रिकेट लीग में विजेता व उपविजेता टीम को दी जाने वाली ट्रॉफी का अनावरण शुक्रवार को हुआ ।राजधानी के एक होटल में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में इस लीग के बारे में जानकारी देते हुए आयोजन संस्था रेडियो मिर्ची के केंद्र निदेशक विक्रम घोष ने बताया कि इस लीग में छह टीमें शिवाला इलेवन , हरनौत हरिकेन , वीकनेक्ट वारियर्स , बोरिंग रोड बंबर्स , दानापुर दमदार औरकंकड़बाग रॉकर्स हिस्सा लेंगी ।आपको बता दे कि सीजन -7 लीग का खिताब हरनौत हरिकेन ने जीता था ।


ट्रॉफी लांचिंग के मौके पर इस लीग के हेल्थ पार्टनर जगदीश गेगोरियल हॉस्पीटल के डॉ आलोक कुमार , एसोसिएशन पार्टनर गोल्डन आईक्रीम के पुनीत तहलानी , अन्य पार्टनर सुप्रीम कंप्यूटर्स के अनूप , स्टैटिक्स वाई एलके झा के एलके झा , कुकबुक कैफे एंड रेस्टूरेंट के रितेश कुमार , सेफ्टीपार्टनर इंस्टीच्यूट ऑफ डिजाइन इंजीनियरिंग एंड सेफ्ट मैनेजमेंट ( आईडीईएसएम ) के जाफर , अंशुल क्रिकेट एकेडमी के राहुल सिंह मौजूद थे ।

आयोजन संस्था रेडियो गिर्ची के केंद्र निर्देशक विक्रम घोष ने बताया कि अबतक के सीजन में कई दिग्गज खिलाड़ियों परवेज रसूल , शहवाज नदीम , सौरभ तिवारी , ईशान किशन , अनुकूल राय , संदीप शर्मा आदि खेल चुके हैं ।उन्होंने बताया कि प्रतिदिन टी – 20 फार्मेट पर दो – दो मैच खेले जायेंगे ।

संवाददाता सम्मेलन का संचालन आरजे अंजलि , श्रुति और शशि ने किया ।इस मौके पर मिर्ची टीम से विनीत , आसिफ , गौतम , स्वराज , आदित्य , सुमित व अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे

Related posts

बिहार सीनियर अंतरजिला क्रिकेट में कटिहार ने किशनगंज को 139 रनो से हराया।

पीडीसीए क्रिकेट लीग में शशीम राठौर का हरफनमौला प्रदर्शन

TATA IPL FAN PARK पटना के जगजीवन स्टेडियम में 4 और 5 मई को