IPL

आइपीएल -2019 का पहला शतक संजू सैमसन ने लगया,देखे पूरी न्यूज़

Khelbihar.Com।पटना।।

राजस्थान रॉयल्स के टॉप ऑर्डर बल्लेबाज संजू सैमसन इंडियन टी-20 लीग 2019 के पहले शतकवीर बन गए हैं। शुक्रवार को हैदराबाद के खिलाफ उसी के घर में खेलते हुए इस बल्लेबाज ने 54 गेंदों पर शतक लगाया। सैमसन ने अपनी पारी में 10 चौके और 4 छक्के लगाए।

संजू ने भुवनेश्वर कुमार की गेंद पर चौका लगाकर शतक पूरा किया। वह 55 गेंदों पर 102 रन बनाकर नाबाद रहे। उनके शतक की मदद से राजस्थान ने निर्धारित 20 ओवरों में दो विकेट पर 198 रन बनाए। यह इस सीजन का पहला शतक है। वहीं सैमसन ने आईपीएल करियर का दूसरा सैकड़ा लगाया। उन्होंने 55 गेंद में 10 चौके और चार छक्के लगाए।

पीटीआईसैमसन ने अपनी हाफ सेंचुरी 34 गेंदों पर पूरी की थी। इसके बाद अगली 20 गेंदों पर उन्होंने अगले 50 रन बनाए। इसमें भुवनेश्वर कुमार के एक ओवर में बनाए 24 रन भी शामिल थे। सेंचुरी बनाने के बाद सैमसन ने कहा कि आईपीएल में शतक बनाकर अच्छा लग रहा है, लेकिन यह अभी टूर्नामेंट की शुरुआत है। मुझे अपने कदम जमीन पर रखने हैं और टीम के लिए काम करना है।

Related posts

आईपीएल 2022 का मिलेगा आज चैंपियन,क्या गुजरात जीतेगा पहला ख़िताब या राजस्थान को संजू बनाएगा दूसरी बार चैंपियन

चेन्नई सुपर किंग्स के सीईओ ने बताया क्यों अंबाती रायडू ने आईपीएल से संयास लेने वाले ट्वीट को डिलीट किया

आईपीएल 2022 के प्लेऑफ में पहुँचने के बाद गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या का बड़ा बयान