टैलेंट सर्च क्रिकेट लीग में चयनित खिलाड़ियो को पूर्व रणजी खिलाड़ी देंगे प्रशिक्षण।

Khelbihar.Com।पटना।।

राज्य के उदयमान खिलाड़ियो को क्रिकेट के राष्ट्रीय पटल पर पहचान दिलाने के लिए अप्रैल माह के तीसरे सप्ताह में आयोजित किए जा रहे टैलेंट सर्च क्रिकेट लीग अंडर-16 में खेलेने हेतु चयनित खिलाड़ियो को विदर्भ के पूर्व रणजी ट्रॉफी खिलाड़ी अभिमन्यु शर्मा ,बीसीसीआई लेवल के कम फिटनेश ट्रेनर रोहित झा और बंगाल एवं बिहार के पूर्व खिलाडी असरफुदिन रुस्तम प्रशिक्षण सोमवार को पटना पधार रहे है उपयुक्त जानकारी आयोजन सचिव वर्षा शर्मा ने दी।।

आगे बताया कि पटना ज़ोन के चयन सभी खिलाड़ियों का प्रशिक्षण 8 से 12 अप्रैल वीर कुवर सिंह पार्क स्थित वी.के.एस स्पोर्ट्स एकेडमी के ग्राउंड पर सुबह और शाम में होगा तथा भोजपुर ज़ोन से चयनित खिलाड़ियो को सोमवार से आरा स्थित रमणा मैदान में क्रिकेट एकेडमी ऑफ भोजपुर के ग्राउंड पर होगा,आयोजन सचिव ने आगे कहा भोजपुर में झारखण्ड के पूर्व रणजी खिलाडी रोहित और नृतेश रंजन खिलाड़ियो को परिक्षित करेंगे।।

सिवान और शेखपुरा ज़ोन के लिए चयनित खिलाड़ियो के लिए भी प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया जाएगा इन दोनों ज़ोन के लिए प्रशिक्षण तिथि और प्रशिक्षको की घोषणा जल्द की जाएगी।

श्री शर्मा ने कहा टैलेंट सर्च क्रिकेट लीग को बीसीए ने मान्यता देकर हमलोगों की मनोबल को बढ़ा दिया है,इस लीग के सभी मैच रंगीन ड्रेस और वाइट बॉल से बीसीए के नियमानुसार खेला जाएगा,सभी प्रकार की तैयारी को अंतिम रूप दिया जा रहा है।।अधिक जानकारी के लिए कमिटी से संपर्क करे:- 6209705064

Related posts

पटना जिला U-19 खिलाड़ियों की लिस्ट जारी, ट्रायल मैच कल 17 मार्च से।

बिहार के अंडर-19(पुरुष) का तीन दिवसीय ट्रायल 21 से व 27 से लगेगा महिला खिलाड़ियों का कैंप :- संजय सिंह

दो-दिवसीय रोहन मुखर्जी मेमोरियल महिला क्रिकेट टूर्नामेंट 30 व 31 दिसंबर को.