डोप टेस्ट में विफल मनप्रीत कौर पर चार साल का प्रतिबंध

Khelbihar.Com।पटना।।

एशियाई चैंपियन गोला फेंक खिलाड़ी मनप्रीत कौर के नमूने को चार बार पॉजिटिव पाए जाने के बाद राष्ट्रीय डोपिंग रोधी एजेंसी (नाडा) ने प्रतिबंधित कर दिया। नाडा की डोपिंग रोधी अनुशासनात्मक पैनल के मुताबिक मनप्रीत पर यह प्रतिबंध चार साल के लिए लागू रहेगा जिसकी शुरुआत 20 जुलाई 2017 से होगी।

नाडा के निदेशक नवीन अग्रवाल ने बताया, ‘हां मनप्रीत कौर को चार साल के लिए प्रतिबंधित किया गया है। उनके पास हांलाकि इस फैसले के खिलाफ डोपिंग रोधी अपीलीय पैनल में अपील करने का मौका है।’ इस फैसले से मनप्रीत 2017 में भुवनेश्वर में हुए एशियाई चैंपियनशिप में मिले स्वर्ण पदक और अपने राष्ट्रीय रिकॉर्ड को गंवा देगी क्योंकि पैनल ने उन्हें नमूने के संग्रह करने की तारीख से अयोग्य घोषित कर दिया।

मनप्रीत के नमूने को 2017 में चार बार पॉजिटिव पाया गया। चीन के जिन्हुआ में 24 अप्रैल को एशियाई ग्रांप्री के बाद फेडरेशन कप (पटियाला, एक जून) एशियाई एथलेटिक्स चैंपियनशिप (भुवनेश्वर, छह जुलाई) और अंतर-राज्यीय चैंपियनशिप (गुंटूर, 16 जुलाई) में भी उनके नमूने को पॉजिटिव पाया गया। उन्होंने इन सभी प्रतियोगिताओं में स्वर्ण पदक हासिल किया था।

Related posts

बिलासपुर के स्पिनरों ने भिलाई पर कसा शिकंजा

रेयान मोहम्मद को एशियाई युवा शतरंज में टीम स्पर्धा का मेडल,

टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच के कोच भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए।