ऑस्ट्रेलिया के वर्ल्ड कप टीम में सामिल वार्नर और स्मिथ,देखे टीम

Khelbihar.com।पटना।।

स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर को इंग्लैंड में 30 मई से होने वाले आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप के लिए 15 सदस्यीय ऑस्ट्रेलियाई टीम में शामिल किया गया है। ये दोनों खिलाड़ी विश्व कप के जरिए इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी करेंगे। फॉर्म में चल रहे बल्लेबाज पीटर हैंड्सकॉम्ब और तेज गेंदबाज जोस हेजलवुड को टीम में जगह नहीं दी गई हैं।

स्मिथ और वॉर्नर को बॉल टैंपरिंग मामले में 1 साल के लिए

हैंड्सकॉम्ब को टीम में शामिल नहीं किया जाना चौंकाने वाला कदम रहा क्योंकि वे ऑस्ट्रेलिया के पिछले 13 वनडे मैचों में खेले थे। उन्होंने इस दौरान 1 शतक और 3 अर्द्धशतक लगाए थे।

मिचेल स्टार्क की टीम में वापसी हुई हैं। वे चोट के कारण पिछले काफी समय से टीम से बाहर थे। वे पांच सदस्यीय तेज गेंदबाजी आक्रमण की कमान संभालेंगे। उनके अलावा पैट कमिंस, झाय रिचर्डसन, नाथन कोल्टर नाइल और जेसन बेहरेनडॉर्फ को शामिल किया गया हैं। स्पिन गेंदबाजी का दायित्व एडम जाम्पा और नाथन लियोन पर रहेगा।

टीम : एरोन फिंच (कप्तान), उस्मान ख्वाजा, डेविड वॉर्नर, स्टीव स्मिथ, शॉन मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, एलेक्स कैरी, पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क, झाय रिचर्डसन, नाथन कोल्टर नाइल, जेसन बेहरेनडॉर्फ, एडम जाम्पा, नाथन लियोन।

Related posts

के.एस भरत के नाबाद 116 रनो की शतकीय पारी से भारत ए टीम ने इंग्लैंड लायंस के ख़िलाफ़ मैच कराया ड्रॉ

कभी दुश्मन कभी दोस्त ,विराट को लेकर नवीन उल हक़ ने क्या कहा

बिहार के सन्नी ने तिमोर-लेस्ते इंटरनेशनल क्रिकेट लीग में शानदार प्रदर्शन से बनाई अपनी पहचान,