आईएसएसएफ वर्ल्ड कप में भारतीय निशानेबाज अभिषेक ने स्वर्ण पदक जीता।

Khelbihar.Com

चीन की राजधानी बीजिंग में चल रहे आईएसएसएफ वर्ल्ड कप में भारतीय निशानेबाज अभिषेक वर्मा ने शनिवार को 10 मीटर एयर पिस्टल का स्वर्ण पदक जीता। इस गोल्डन निशाने के साथ ही सौरभ ने 2020 टोक्यो ओलिंपिक के लिए क्वालिफाई भी कर लिया। अभिषेक ओलिंपिक कोटा हासिल करने वाले भारत के पांचवें निशानेबाज हैं।

उनसे पहले अंजुम मुदगिल, अपूर्वी चंदेला, सौरभ चौधरी और दिव्यांश सिंह पंवार भी ओलिंपिक कोटा हासिल कर चुके हैं। अंजुम और अपूर्वी ने वुमन्स 10 मीटर एयर राइफल, जबकि सौरभ ने मेन्स 10 मीटर एयर पिस्टल कैटेगरी में ओलिंपिक कोटा हासिल किया है। इसरके पहले शुक्रवार को 10 मीटर एयर राइफल में रजत पदक जीतकर दिव्यांश पंवार ओलिंपिक कोटा हासिल करने वाले चौथे भारतीय निशानेबाज बने थे।

Related posts

बिलासपुर के स्पिनरों ने भिलाई पर कसा शिकंजा

रेयान मोहम्मद को एशियाई युवा शतरंज में टीम स्पर्धा का मेडल,

टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच के कोच भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए।