गज़ब! डिस्ट्रिक मैच में शून्य रन पर 10 बल्लेबाज ऑउट,बना नया रिकॉर्ड देखे पूरी न्यूज़।।

Khelbihar.com

कोच्चि।। कोच्चि में एक डिस्ट्रिक मैच में सभी 10 बल्लेबाज शून्य पर आउट हो गए खास बात तो यह है कि सभी क्लीन बोल्ड हुईं और इसने क्रिकेट इतिहास में एक अनोखा रेकॉर्ड बना दिया। हालांकि सभी बल्लेबाज, जिसमें नॉट आउट बैटर भी शामिल थीं, खाता नहीं खोल पाईं। कसारागोड़ की टीम बोर्ड पर चार रन जरूर जोड़ पाई जिसमें वायनाड की गेंदबाजों का योगदान रहा, जिन्होंने चार अतिरिक्त रन दिए।

वायनाड की बल्लेबाजों ने जीत के लिए जरूरी पांच रनों का लक्ष्य महज एक ओवर में हासिल कर लिया और मुकाबला 10 विकेट से जीत लिया।
जब कसारागोड़ की कप्तान एस अक्षता ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया तो उन्होंने शायद ही इस तरह के नतीजे के बारे में सोचा होगा। उन्हें विचार भी नहीं होगा कि मुकाबला पलक झपकते ही खत्म हो जाएगा।

कसारागोड की सलामी बल्लेबाज के विक्षिता और एस चित्रा ने पहले दो ओवर्स तक बल्लेबाजी की लेकिन तीसरे ओवर से हालात खराब होने शुरू हो गए। वायनाड की कप्तान नित्या ने अपने ओवर में दोनों सलामी बल्लेबाजों और तीसरे नंबर पर आईं के रजिता को आउट किया। इसके बाद अगले दो ओवर में कसारागोड़ ने तीन और विकेट खोए।

Related posts

बिलासपुर के स्पिनरों ने भिलाई पर कसा शिकंजा

रेयान मोहम्मद को एशियाई युवा शतरंज में टीम स्पर्धा का मेडल,

टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच के कोच भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए।