अंडर-23 ज़ोनल ट्रायल को लेकर खिलाड़ियो ने जिला संघ पर उठाया सवाल?

Khelbihar.com

पटना।। बिहार में क्रिकेट को लेकर तरह तरह की खबरे सामने आती रहती है, 4 जून को बीसीए ने अंडर-23 जोनल ट्रायल की तिथि धोषित कर दी है जिसमे बताया गया है कि 4 ज़ोन का ट्रायल 9 को तथा 1 अन्य जोन का ट्रायल 10 से शुरू की जाएगी कुल 5 ज़ोन का ट्रायल होंगे।

खिलाड़ियो को किया जा रहा गुमराह:-
कुछ खिलाड़ियो का कहना है कि जिला क्रिकेट संघ के पदाधिकारी खिलाड़ियो को गुमराह कर रहे है खेलबिहार न्यूज़ से कुछ खिलाड़ियो ने फ़ोन कर बताया कि कुछ समझ नही आ रहा कौन-कौन खिलाड़ी अंडर-23 ज़ोनल ट्रायल में भाग लेंगे।।

जिला के पदाधिकारियों का कहना है कि जो हेमन ट्रॉफी खेले है उनसे सिर्फ 2 खिलाड़ियो को ज़ोनल ट्रायल में भाग लेने दिया जाएगा तो कोई कह रहे है ऐसा आदेश आया है कि हेमन जो खिलाड़ी खेले है उनसे कोई भी खिलाड़ी ज़ोनल नही खेल सकते है।।

खिलाड़ियो ने खेलबिहार न्यूज़ को बीसीए तक यह बात पहुचाने इस विषय मे साफ करने की निवेद किया है की कौन से खिलाड़ी ज़ोनल में भाग ले सकते है ।।

Related posts

मसौढ़ी के गोविंदपुर अंजनी स्टेडियम में टर्फ का विधिवत पूजा करके किया गया उद्धघाटन

पीडीसीए क्रिकेट लीग में बीएचपीसीएल की जीत में चमके तुषारकांत

सुमित्रा दयाल वनडे फाइनल वीमेंस क्रिकेट टूर्नामेंट 7 मई को