ट्रेंट बोल्‍ट ने तोड़ा ब्रेट ली का वर्ल्डकप रिकॉर्ड

Khelbihar.com

लंदन।। न्‍यूजीलैंड के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने बांग्‍लादेश के खिलाफ 44 रन देकर दो विकेट झटके और यह उपलब्धि अपने नाम की। बोल्‍ट वनडे क्रिकेट इतिहास में सबसे तेज 150 विकेट लेने वाले विश्‍व के दूसरे गेंदबाज बन गए हैं। उन्‍होंने ऑस्‍ट्रेलिया के दिग्‍गज तेज गेंदबाज ब्रेट ली को पीछे छोड़ा। बोल्‍ट ने 81 वनडे में 150 विकेट पूरे लिए जबकि ली ने 82 मैचों में यह कमाल किया था।

वैसे, ट्रेंट बोल्‍ट वनडे क्रिकेट में 150 विकेट लेने वाले आठवें न्‍यूजीलैंड के खिलाड़ी हैं। उनके अलावा टिम साउदी, डेनियल विटोरी, काइल मिल्‍स, क्रिस हैरिस, क्रिस कैर्न्‍स, जैकब ओरम और रिचर्ड हेडली यह कमाल कर चुके हैं।

बहरहाल, बोल्‍ट ने सबसे तेज 150 वनडे विकेट लेने के बाद अपने आप को टॉप-3 गेंदबाजों में शामिल कर लिया है। श्रीलंकाई स्पिनर अजंता मेंडिस इस लिस्‍ट में चौथे नंबर पर काबिज हैं। उन्‍होंने 84 मैचों में 150 विकेट पूरे किए थे।

दक्षिण अफ्रीका के पूर्व महान तेज गेंदबाज एलेन डोनाल्‍ड इस लिस्‍ट में पांचवें स्‍थान पर हैं, जिन्‍होंने 89 मैचों में 150 विकेट पूरे किए थे। इसके बाद इमरान ताहिर (89) और मोर्ने मोर्केल (89) काबिज हैं। पाकिस्‍तान के पूर्व खिलाडि़यों ने टॉप-10 की लिस्‍ट को पूरा किया है। वकार यूनिस (91), शोएब अख्‍तर (91) और सईद अजमल (93) ने इतने मैचों में 150 विकेट पूरे किए थे।

Related posts

के.एस भरत के नाबाद 116 रनो की शतकीय पारी से भारत ए टीम ने इंग्लैंड लायंस के ख़िलाफ़ मैच कराया ड्रॉ

कभी दुश्मन कभी दोस्त ,विराट को लेकर नवीन उल हक़ ने क्या कहा

बिहार के सन्नी ने तिमोर-लेस्ते इंटरनेशनल क्रिकेट लीग में शानदार प्रदर्शन से बनाई अपनी पहचान,