सुमित्रा दयाल महिला क्रिकेट के फाइनल में पहुँची मिथिला फाइटर।

Khelbihar.com

पटना।। राजधानी के क्रिकेट एकेडमी ऑफ बिहार मैदान पर खेले गए सुमित्रा दयाल महिला क्रिकेट टूनार्मेंट सीज़न-2 में खेले गए पहले सेमीफाइनल में मिथिला फाइटर ने पठान द रॉक्स को 23 रनों से हरा इस क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में पहुच गयी है।।

टॉस जीतकर मिथिला फाइटर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट पर 158 रन बनाये।जिसमे दिव्यांशी का शानदार बल्लेबाजी करते हुई 68 रनों की पारी खेली,निवेदिता 23 रन बनाये ।गेंदबाजी करते हुए पठान द रॉक्स के अंकिता यादव 2, श्रेया यशिता,अंशु अपूर्वा को 1-1 विकेट मिला।।

जवाब में पठान द रॉक्स ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 135 रन ही बना सकी जिसमे जसप्रीत 23 रन, हर्षिता 23 रन, श्रद्धा 15 रन, प्रीति 11 रन,बनाये।गेंदबाजी करते हुए मिथिला फाइटर के दिव्यांशी 3,विशालक्षी 2 विकेट मिला। दिव्यांशी को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।

कल का मैच दूसरा सेमीफाइनल मुकाबले
अनुआनंद रॉकर्स बनाम आशा बाबा किंग के बीच होगा।।

Related posts

पीडीसीए क्रिकेट लीग में बीएचपीसीएल की जीत में चमके तुषारकांत

सुमित्रा दयाल वनडे फाइनल वीमेंस क्रिकेट टूर्नामेंट 7 मई को

बिहार सीनियर क्रिकेट :जीशु कुरैसी का पंच,मधेपुरा ने किशनगंज को 08 विकेट से हराया।