बिहार में चयन का खेल जारी टॉप 20 में जगह नही लेकिन टॉप 14 में हुआ चयन।

Khelbihar.com

सीतामढ़ी।। बिहार क्रिकेट फिर से एक बार सवाल के घेरे में ,23जून को खेलबिहार न्यूज़ ने पटना में हुई चयन ट्रायल को लेकर सवाल उठाया था कि चयनकर्ताओं ने टॉप 46 में जगह नही दी लेकिन टॉप 20 में ऐसे खिलाड़ियो का नाम आया था।

सोमवार को आज फिर से ओहि सवाल सीतामढ़ी जिला क्रिकेट संघ पर उठ रही है। सीतामढ़ी ने 23 जून को अंडर-16 टीम के 14 खिलाड़ियो की लिस्ट जारी कर दिया गया है।इससे पहले 20 खिलाड़ियो की लिस्ट जारी की थी और इसी में 14 खिलाड़ियो का चयन किया जाना था लेकिन इस 14 खिलाड़ियो की लिस्ट में एक ऐसे ख़िलाडी समीर अहमद है जिसका नाम टॉप 20 में नही थी।

दोनों लिस्ट इस प्रकार है :-
टॉप 20 लिस्ट में खिलाड़ियो के नाम

टॉप 14 में खिलाड़ियो के नाम।

खेलबिहार न्यूज़ इन दोनों लिस्ट की सही होनो की दावा नही करती है लेकिन अगर सही है तो ऐसे सवाल उठना लाजिब है । दरसल खेलबिहार बिहार को मिले दो लिस्ट में ये साफ देखा जा सकता है की चयन में किस तरह खिलाड़ियों को गुमनाम चयन किया जा रहा है।।खेलबिहार किसी ख़िलाडी के छमता पर सवाल नही कर रहा है बस यह सवाल चयन को लेकर है।।

Related posts

पटना जिला सीनियर डिवीजन क्रिकेट लीग में सत्यम झा का शतक

बीसीए अंतर जिला सीनियर क्रिकेट टूर्नामेंट में बेगूसराय ने बांका को 204 रनों से हराया

बेगूसराय जिला अंडर 19 की टीम सुपर लीग का मुकाबला खेलने के लिए भागलपुर रवाना।