अदामिया आदित्य गुरुकुल एथेलेटिक्स सेंटर में 200 बच्चों ने किया वर्कआउट।

Khelbihar.com

पटना।। अदामिया आदित्य गुरुकुल एथेलेटिक्स सेंटर के मोनू रंजन द्वारा फ्री में 200 गरीब बच्चे जो राजधानी के 6 सरकारी स्कूल के बच्चों को वर्क आउट कराया गया।।

इस वर्कआउट में 200 बच्चें अलग-अलग खेलाड़ी ने भाग लिया इस मे कब्बडी, बॉक्सिंग,क्रिकेट, बास्केटबॉल, बैडमिंटन, कुंफु, फुटबॉल, खो-खों,स्विमिंग,योगा, हैंडबॉल,थ्रो बॉल जिम्नास्टिक,एनसीसी कैडेट, और एथेलेटिक्स के खिलाड़ियो ने वर्कआउट किया।।इसके अलाबा सलेम जे बच्चों को भी शामिल किया गया इसमें।।

इस वर्कआउट में जीडी पाटलिपुत्र,बांकीपुर गर्ल्स स्कूल,मिलर हाई स्कूल,गर्दनीबाग हाई स्कूल ,कोलगेट हाई स्कूल,मेहेंद्ररू हाई स्कूल के बच्चों ने भाग लिया। इसमें अंडर-14 बॉयज और गर्ल ने स्लो रनिंग 30 मिनट, हिल वर्क 4 रिपीटीशन ,फ़ास्ट रनिंग 100मीटर 4 रिपीटीशन एवं अंडर-19 बॉयज और सिनियर गर्ल में स्लो रनिंग 45 मिनट तथा हिल वर्क आउट 6 रिपीटीशन ,फ़ास्ट रनिंग में 100 मीटर में भी 6 रिपीटीशन इसके अलाबा सिनियर बॉयज का 1 घंटे 30 मिनट का स्लो रनिंग हिल वर्कआउट में 10 रिपीटीशन तथा फ़ास्ट रनिंग 100 मीटर में 10 रिपीटीशन हुआ ।।इस बीच राजीव कुमार(जीडी पाटलिपुत्र स्कूल फीजिकल शिक्षक )और अशोक कुमार सिंह (कॉलिजेट स्कूल) उपस्थित थे।

अगले रविवार को 100,200,400,800,1500,3000,5000, तथा 10000 मीटर एवं शॉर्ट्स पुट और रैली 4×100 मीटर की प्रतियोगिता होगी।।

Related posts

BCA में फ़ैले भर्ष्टाचार को लेकर प्रधानमंत्री मोदी को खिलाड़ियों ने सौंपा ज्ञापन। देखें

रविशंकर प्रसाद ने खेल संवाद कार्यक्रम में लिया हिस्सा

बीसीए सीनियर सुपर लीग के मुकाबले के लिए बेगूसराय टीम घोषित।