क्रिकेट समर कैंप में अबतक 58खिलाड़ियो ने लिया भाग।क्लिक कर देखे।

Khelbihar.com

पटना।। राजधानी के बाबू वीर कुंवर सिंह पार्क (जीपीओ गोलंबर) क्रिकेट ग्राउंड पर 16 वर्ष कम आयु के बच्चों के लिए आयोजित होने वाले समर क्रिकेट कैंप में अबतक 58 खिलाड़ियों ने भाग लिया है।यह कैम्प रणजी ट्रॉफी प्लेयरों के दिशा निर्देश में आगामी 5 जुलाई से 15 जुलाई, 2019 तक आयोजित की जाएगी।।यह जानकारी हरीश चौधरी ने दी।


उन्होंने बताया कि इस कैंप में जो भी खिलाड़ी भाग लेंगे उन्हें इंट्री फॉर्म के साथ आधार कार्ड या नगर निगम द्वारा निर्गत जन्म प्रमाण पत्र की फोटो कॉपी, दो पासपोर्ट साइज संलग्न जमा करना होगा। इन सारे कागजातों के साथ प्रतिभागी बाबू वीर कुंवर सिंह पार्क में हरीश चौधरी से शाम तीन बजे से साढ़े पांच बजे तक संपर्क करना होगा।

इंट्री फॉर्म भी वहीं मिलेगा। भाग लेने की अंतिम तिथि चार जुलाई निर्धारित की गई है। उन्होंने कहा कि यह कैंप शाम तीन बजे से छह बजे तक चलेगा। इस ट्रेनिंग कैंप के दौरान क्रिकेटरों को बल्लेबाजी, गेंदबाजी, क्षेत्ररक्षण, विकेटकीपिंग ट्रेनिंग के साथ-साथ फिटनेस के गुर सिखाये जायेंगे।


बल्लेबाजी का गुर पूर्व रणजी ट्रॉफी प्लेयर मनोज यादव, गेंदबाजी का गुर पूर्व रणजी ट्रॉफी प्लेयर धीरज कुमार सिखायेंगे। खिलाड़ियों को फिट रहने व इंजुरी से बचने के लिए गुर ट्रेनर कुंदन कुमार सिखायेंगे।

Related posts

बीसीए अंतर जिला सीनियर क्रिकेट टूर्नामेंट के मुकाबले में लखीसराय ने जमुई को 42 रनों से हराया

बिहार सीनियर मेंस अंतर जिला क्रिकेट में कटिहार ने मधेपुरा को 04 विकेट से हराया।

बीसीए सीनियर मेंस क्रिकेट प्रतियोगिता में कैमूर की बक्सर पर 8 विकेट से जीत