रो-हिट मैन शर्मा ने लगाया वर्ल्डकप में 5वां शतक,बने दुनिया के पहले बल्लेबाज।देखे

Khelbihar.com

पटना: सुपर फॉर्म में चल रहे रोहित शर्मा ने आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप ऐसा कारनामा कर दिया है, जो आज से पहले कभी नहीं हुआ था. उन्होंने शनिवार (6 जुलाई) को श्रीलंका के खिलाफ शानदार शतक बनाया. रोहित शर्मा का यह इस विश्व कप में पांचवां शतक है. इसके साथ ही यह एक ही विश्व कप में पांच शतक लगाने वाला दुनिया का पहला खिलाड़ी बन गया है. इतना ही नहीं, उन्होंने विश्व कप में कुल छह शतक बनाने के सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड की भी बराबरी कर ली है. वनडे करियर की बात करें तो यह उनका 27वां शतक है. 

रोहित शर्मा ने श्रीलंका के खिलाफ 94 गेंदों पर 103 रन की पारी खेली. उन्होंने अपनी पारी में 13 चौके व दो छक्के जमाए. रोहित का यह मौजूदा विश्व कप में पांचवां शतक है. उन्होंने इससे पहले बांग्लादेश के खिलाफ 104 और इंग्लैंड के खिलाफ 102 रन बनाए थे. वे इसी विश्व कप में पाकिस्तान के खिलाफ 140 और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 122 रन बना चुके हैं. 

संगकारा का रिकॉर्ड तोड़ा 
इसके साथ ही रोहित शर्मा ने एक ही विश्व कप में सबसे अधिक शतक बनाने के कुमार संगकारा (Kumar Sangakkara) के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है. श्रीलंका के कुमार संगकारा ने 2015 में ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में खेले गए विश्व कप में चार शतक लगाए थे. 

सचिन के 6 शतक की बराबरी 
रोहित शर्मा ने आईसीसी विश्व कप सबसे अधिक कुल 6 शतक बनाने के सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है. सचिन ने 1992 से 2011 के बीच छह वर्ल्ड कप में 45 मैच खेले और छह शतक लगाए हैं. रोहित शर्मा ने महज दो विश्व कप में ही सचिन की बराबरी कर ली है. रोहित ने 2015 के विश्व कप में एक शतक जमाया था. वे 2019 के विश्व कप में पांच शतक लगा चुके हैं.  

Related posts

के.एस भरत के नाबाद 116 रनो की शतकीय पारी से भारत ए टीम ने इंग्लैंड लायंस के ख़िलाफ़ मैच कराया ड्रॉ

कभी दुश्मन कभी दोस्त ,विराट को लेकर नवीन उल हक़ ने क्या कहा

बिहार के सन्नी ने तिमोर-लेस्ते इंटरनेशनल क्रिकेट लीग में शानदार प्रदर्शन से बनाई अपनी पहचान,